Bihar News: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर इस तरह हो रही है ठगी, जल्द हो जाएं सावधान

Bihar News: मुजफ्फरपुर में साइबर ठग मुफ्त बिजली योजना के नाम पर लोगों को फर्जी लिंक भेज कर धोखा दे रहे हैं. साइबर पुलिस ने चेताया है कि इस योजना के लिए अलग से कोई रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है. राज्य सरकार ने साफ किया है कि लाभ सीधे बिजली बिल में शामिल किया जाएगा.

By JayshreeAnand | August 27, 2025 2:24 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का नाम लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की. इस मामले को लेकर साइबर थाने की पुलिस ने नागरिकों को सतर्क किया है.इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर थाने की पुलिस ने जागरूकता संदेश और पोस्टर जारी किए हैं. इन संदेशों में आम लोगों से स्पष्ट कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का पंजीकरण या ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि फर्जी लिंक या संदेशों पर क्लिक करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने को दें.

कई लोगों के मोबाइल पर आ चुके हैं फर्जी लिंक

साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि कई लोगों के मोबाइल पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के नाम पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं. इन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा है, जो पूरी तरह धोखाधड़ी है. पुलिस ने चेताया है कि ऐसी लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि साइबर फ्रॉड का मकसद आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराना होता है.

सीधे बिजली बिल में शामिल होगा लाभ

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ सीधे बिजली बिल में शामिल किया जाएगा. इसके लिए लोगों को कोई रजिस्ट्रेशन या कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है.साइबर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी न दें. यदि इस तरह का कोई संदेश या लिंक मिले, तो सतर्क रहें और इसे नजरअंदाज करें.

Also Read: Dengue in Bihar: पटना में डेंगू के 12 नए मामले दर्ज, अब तक कुल इतने मरीजों की हो चुकी पहचान