Bihar News: थानेदार से लेकर सीओ तक की रिपोर्ट सरकार को जा रही है, कोई बचेगा नहीं - गृहमंत्री सम्राट चौधरी

Bihar News: बिहार के गृह मंत्री ने तारापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टेक्नोलॉजी, प्रशासनिक सख्ती और भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज का दौर बदल चुका है और अब सरकार हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है.

Bihar News: तारापुर में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के गृह मंत्री ने कहा कि अब समय बदल चुका है और टेक्नोलॉजी के दौर में कोई भी गलत काम छिपा नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में अगर कोई ग्रेजुएट हो जाता था तो बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन आज के समय में अगर कोई मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा नहीं है तो उसे इंटेलेक्चुअल नहीं माना जाता.

टेक्नोलॉजी का युग

गृह मंत्री ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली से कुछ बोलते हैं तो पांच मिनट में रामपुर चौक तक उसकी जानकारी पहुंच जाती है. टेक्नोलॉजी ने व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया है और इसी का फायदा सरकार उठा रही है.

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, मैं गृह मंत्री हूं सबका इलाज करता हूं और सब रिपोर्ट भी रखता हूं. कौन कहां गड़बड़ कर रहा है, सब पता है. समय का इंतजार करिए, एक-एक आदमी को अंदर डालूंगा.

थानेदार, वीडिओ और सीओ को चेतावनी

गृह मंत्री ने आगे कहा कि थानेदार, वीडियो और सीओ – जो भी गड़बड़ी करेगा, उसकी रिपोर्ट सरकार को जाना शुरू हो चुकी है. कोई बचने वाला नहीं है, क्योंकि जनता पहले ब्लॉक और थाना में जाती है. अब व्यवस्था को और दुरुस्त करूंगा.

राजनीति करते हुए 27 साल

अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब पहली बार तारापुर की जनता ने उनकी माता को चुनाव जिताया था, तभी वे मंत्री बने थे. मैं तारापुर को कभी नहीं भूलूंगा. बिहार की राजनीति करते हुए अब 27 साल हो गए हैं. एक-एक समस्या को समझता हूं. मुझे गर्व है कि मैं तारापुर का बेटा हूं.

अंत में उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाते रहेंगे.

Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, रोहिणी बोलीं- कठपुतली बने शहजादा की ताजपोशी मुबारक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pratyush Prashant

कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >