छपरा से दिल्ली जाने में पहले लगता था 285 रुपये, जानिए आज से कितना देना होगा किराया 

छपरा: 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने किराया वृद्धि के साथ-साथ टिकट रिजर्वेशन और तत्काल बुकिंग में भी बदलाव किये हैं. अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले तैयार कर दिया जायेगा. पहले यह चार्ट यात्रा से चार घंटे पहले तक तैयार होता था.

By Prashant Tiwari | July 1, 2025 4:44 PM

छपरा.भारतीय रेलवे द्वारा यात्री किरायों में की गयी बढ़ोतरी को एक जुलाई से लागू कर दिया गया है. इस बदलाव का सीधा असर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों पर पड़ा है, जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं या लंबे दूरी की यात्रा के लिए रेल से सफर करते हैं.रेलवे ने किराया बढ़ोतरी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया है. सेकंड क्लास ऑर्डिनरी श्रेणी में 501 से लेकर 1500 किलोमीटर की यात्रा पर पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे. वहीं एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की दर से बढ़ोत्तरी की गई है. यह वृद्धि भले ही राशि में छोटी प्रतीत हो, लेकिन लंबी दूरी के नियमित यात्रियों के लिए यह एक बड़ा आर्थिक बोझ बनकर सामने आ रहा है.

क्यों किया गया किराया वृद्धि?

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय रेलवे की परिचालन लागत, रखरखाव, यात्री सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार के लिए लिया गया है. उनका तर्क है कि वर्तमान किराया संरचना वर्षों से लगभग स्थिर थी, जबकि ईंधन, रखरखाव और कर्मचारियों के वेतन सहित कई खर्चों में वृद्धि हो चुकी है.

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

छपरा जंक्शन पर सफर करने वाले कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी जतायी. बनियापुर के मनोज सिंह, जो प्रतिदिन छपरा आकर नौकरी करते हैं, कहते हैं. हर चीज पहले से ही महंगी हो चुकी है. अब रेलवे टिकट भी महंगा हो गया. ऐसे में हम जैसे रोज कमाने-खाने वालों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

नये नियमों से भी बढ़ी चिंता

किराया वृद्धि के साथ-साथ रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन और तत्काल बुकिंग में भी बदलाव किये हैं. अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले तैयार कर दिया जायेगा. पहले यह चार्ट यात्रा से चार घंटे पहले तक तैयार होता था. इससे आखिरी समय में टिकट कैंसिल या बदलाव की संभावना कम हो जायेगी. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब IRCTC खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे फर्जी बुकिंग और दलालों पर रोक लगेगी, लेकिन डिजिटल प्रक्रिया में कमजोर यात्रियों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है.

छपरा जंक्शन सहित सभी स्टेशनों पर नयी व्यवस्था लागू

छपरा, हाजीपुर, सीवान, और पटना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यह नई किराया व्यवस्था और नियम पूरी तरह से लागू कर दिये गये हैं. रेलवे ने स्टेशन परिसर और वेबसाइट पर सूचना बोर्ड और घोषणाओं के द्वारा यात्रियों को बदलावों की जानकारी देना शुरू कर दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्री बोले- किराया बढ़ा तो सुविधाएं भी बढे

भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में किए गए किराया वृद्धि के निर्णय पर यात्रियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अधिकांश यात्रियों ने यह तो माना कि मंहगाई के इस दौर में किराया बढ़ना लाजमी है, लेकिन साथ ही उन्होंने रेलवे से सुविधाओं में सुधार की भी अपेक्षा जतायी है. सियालदह जाने वाले यात्री पप्पू कुमार ने कहा, किराया बढ़ाना रेलवे की मजबूरी हो सकती है, लेकिन अब देखना यह होगा कि इस बढ़े हुए किराए के बदले रेलवे यात्रियों को कितनी बेहतर सुविधा देता है. वहीं महिला यात्री पूजा देवी ने कहा शौचालय की सफाई, कोच की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर पानी और बैठने की सुविधा ये सब आज भी बहुत बदहाल हैं. अगर किराया बढ़ा है तो हमें इन सभी चीजों में सुधार भी चाहिए. बता दें कि सेकंड क्लास ऑर्डिनरी से लेकर एसी कोच तक में किराया कुछ पैसों से लेकर कुछ रुपयों तक बढ़ाया गया है. वहीं दूसरी ओर रेलवे का कहना है कि वह यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार की दिशा में काम कर रहा है.

पहले छपरा से इन शहरों के लिए कितना देना होता था किराया

शहरपुराना किरायानया किराया
नयी दिल्ली285295
पुरानी दिल्ली265285
वाराणसी8085
देवरिया6065
सियालदह190195

नोट- सीवान, बलिया, गोरखपुर आदि जगहों का किराया पहले की तरह सामान्य है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार के वह नेता जो पहले बने प्रधानमंत्री फिर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 15 साल तक रहे सीएम