बिहार: दो पक्षों के बीच फायरिंग में सड़क से गुजरते बाइक सवार को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में दो पक्षों बीच आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना सामने आई है. मामला जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार यहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2023 3:04 PM

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में दो पक्षों बीच आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना सामने आई है. मामला जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार यहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान फायरिंग में सड़क से गुजर रहे बाइक सवार को गोली लग गई. घायल की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर पांच के निवासी संजर के रूप में हुई है. बता दें कि फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.

घायल को परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद राहगीर अपनी बाइक से गिर गया. गोली युवक के हाथ में लगी थी. वह सड़क पर गिरकर चिल्ला रहा था, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. भीड़ ने युवक की सहायता नहीं की. हालांकि, गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी. सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने ही उसे अस्पताल पहुंचाया. परिजनों के अनुसार राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाने में घायल की सहायता नहीं की.

Also Read: बिहार: भाजपा वालों के यहां छापे क्यों नहीं पड़ते? राजद नेताओं के यहां CBI रेड के बाद सुशील मोदी ने बतायी वजह
युवक की स्थिति गंभीर नहीं

जानकारी के अनुसार फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. जख्मी के परिजन ने जानकारी दी कि वह रोज की तरह ही मिल्की गाव होते हुए मरंगा जा रहा था. इसी दौरान दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. अचानक किसी ने गोली चला दी. गोली युवक के हाथ में लगी और वह घायल हो गया. लेकिन, किसी ने उसकी मदद नहीं की. लेकिन, फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार में अब नहीं होगी खाद की कालाबाजारी, सरकार ने किसानों के लिए बनाया ये शानदार प्लान

Next Article

Exit mobile version