बिहार: मरीन ड्राइव का कच्ची दरगाह से कोईलवर तक विस्तार, जानें तेजस्वी यादव ने पटना को क्या दिया तोहफा

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक दिवसीय दौरे पर आरा पहुंचे. यहां उन्होंने जानकारी दी है कि पटना के मरीन ड्राइव का कच्ची दरगाह से कोईलवर तक विस्तार किया जाएगा. चंदवा से रघु टोला होते हुए धरहरा तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2023 1:13 PM

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक दिवसीय दौरे पर आरा पहुंचे. यहां उन्होंने जानकारी दी है कि पटना के मरीन ड्राइव का कच्ची दरगाह से कोईलवर तक विस्तार किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने चंदवा से रघु टोला होते हुए धरहरा तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने के साथ-साथ कोईलवर प्रखंड के मनभावन होटल से बबुरा गंगा घाट तक की फोरलेन सड़क चौड़ीकरण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर जिले में बाढ़ सुखाड़ की स्थिति पर चौबिसों घंटे प्रशासन नजर रखे. आरा शहर के सभी नालों की सफाई और उड़ाही का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने का उन्होंने निर्देश दिया.

भोजपुर में बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम

बता दें कि यहां उपमुख्यमंत्री समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए थे. उन्होंने कई विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को समय पर पूरा कराएं. उपस्थित जनप्रतिनिधियों में बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने नदी से हो रहे कटाव पर अपनी बात रखी. वहीं जगदीशपुर विधायक ने अपने ग्राम में हॉस्पिटल का निर्माण नहीं होने की बात कही. अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति के आवासीय विद्यालय के तोड़े जाने के पश्चात अभी तक नया भवन निर्माण नहीं होने की बात कही.

Also Read: बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा कल, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
तेजस्वी यादव ने सर्विलांस सेंटर का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और आरा के मेयर इंदु देवी ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्रांतर्गत उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा, सोलर लाइट एवं सर्विलांस सेंटर का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री ने प्रशासन को फौरन शहर के सभी वार्डों के मुख्य चौक चौराहों पर 150 और उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. वहीं सर्विलांस सेंटर के हॉल में एक एसी लगाने का भी निर्देश दिया गया. धरहरा से रेलवे स्टेशन भाया शीश महल शिवगंज पद के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया.

Next Article

Exit mobile version