बिहार: पटना से बाबा नगरी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, देवघर के साथ 39 जोड़ी विमानों का देखें शेड्यूल

‍Bihar News: राजधानी पटना से बैद्यनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 26 मार्च यानि रविवार से बाबा नगरी यानि देवघर के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. आपको बता दें कि इंडिगो के 72 सीटों वाले विमान एटीआर 72, सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2023 10:32 AM

‍Bihar News: राजधानी पटना से बैद्यनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 26 मार्च यानि रविवार से बाबा नगरी यानि देवघर के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. आपको बता दें कि इंडिगो के 72 सीटों वाले विमान एटीआर 72, सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगा. रविवार के अलावा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को यह ऑपरेट होने जा रहा है. इससे देवघर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे देवघर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है. मालूम हो कि विमान देवघर से 11:15 में टेकऑफ करने के बाद 12:15 में पटना लैंड करेगा. इसके बाद पटना से 12:15 में टेकऑफ कर 1:35 तक देवघर में लैंड कर जाएगा.

28 अक्टूबर तक की लिए शेड्यूल प्रभावी

गौरतलब है कि पटना से देवघर की दूरी 200 किलोमीटर है. वहीं इस विमान का किराया 3000 रुपये है. बाबा नगरी के साथ ही 39 जोड़ी विमानों के शेड्यूल को जारी किया गया है. यह समर का शेड्यूल है, जो 28 अक्टूबर तक की लिए प्रभावी होगा. इसमें पटना से रांची के लिए दो विमान हो गए है, जो पहले एक ही थे. वहीं एयर इंडिया की बात करे तो इसमें पहली बार सुबह के लिए दिल्ली जाने वाली विमान को शुरु किया गया है. यह 8:40 बजे सुबह उड़ान भरेगी. मालूम हो कि दिल्ली और पटना के लिए सबसे अधिक 16 विमान है. वहीं चंडीगढ़ से पटना के लिए विमान को रोक दिया गया है.

Also Read: Bhojpuri Navratri Songs: भोजपुरी के नवरात्रि पर यह भक्ति गीत कर देगी मां दुर्गा को प्रसन्न, बरसेगी मां की कृपा
BJP सांसद ने दी शुभकामनाएं

इस नए समर शेड्यूल में मुबंई के लिए चार विमान है. जबकि, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए तीन-तीन, देवघर, गुवाहाटी, अमृतसर, चेन्नई, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए एक-एक विमान है. वहीं रांची, हैदराबाद, और पुणे के लिए दो-दो विमान उड़ान भरने जा रही है. वहीं गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर से पटना जाने वाले यात्रियों को वीडियो कॉल के जरिए शुभकामनाएं दी. यात्रियों ने सांसद को विमान सेवा के लिए धन्यवाद दिया.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version