Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत ठीक नहीं थी और जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके कोविड 19 संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है. सीएम को होम आइसोलेट किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 4:31 PM

बिहार में कोरोना की दस्तक फिर एकबार हुई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी पटना में शुरू से ही अधिक संक्रमित पाए गये. इसस पहले भी पटना में ही कोरोना के मामले अधिक पाए जाते रहे.वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सियासी गलियारे में फिर से हड़कंप है. इससे पहले कुछ मंत्री भी पॉजिटिव हो चुके हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच रिपोर्ट आने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.आइये देखते हैं वीडियो…