Bihar News: बीच सड़क पर अपर न्यायाधीश को लफंगों ने हड़काया, पुलिस ने पहुंचाया जेल

Bihar News, Aurangabad News: बिहार में एक न्यायधीश के साथ अभद्र व्यवहार करना कुछ युवकों को खासा महंगा पड़ गया. जज के साथ बदसलूकी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और दो की तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 5:18 PM

Bihar News: (केशव कुमार सिंह) बिहार के औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (छह) विवेक कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के सतेंद्र नगर मुहल्ला निवासी राहुल कुमार, शनि कुमार व प्रणय कुमार शामिल है.

नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को एडीजे जसोइया मोड़ स्थित मोटर ट्रेनिंग सेंटर में जा रहे थे. उसी दौरान पांच लड़के बीच सड़क पर अपनी बुलेट बाइक को खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. जब एडीजे ने उन सभी लड़को को सड़क से हटने के लिए कहा तो उन सभी लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

जब उन्होंने अपने अंगरक्षक को बुलाया और वापस लौटने लगे तो उस वक्त भी अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसके बाद न्यायाधीश ने उन सभी लड़कों का फोटो खींचकर पुलिस अधीक्षक को भेजा. जिसके बाद उनके पेशकार कामता बिंद के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस घटना में शामिल और दो युवकों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

Also Read: Sushil Modi: राज्यसभा में निर्विरोध चुने गए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version