AK 47 कांड: क्या बढ़ेगी बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किलें? तत्कालीन ASP लिपि सिंह के बाद BDO ने दी गवाही

Bihar News: मोकामा (Mokama) से राजद विधायक (RJD MLA) अनंत सिंह (Anant singh) पैतृक गांव नदांवा के घर से एके-47 राइफल बरामदगी के मामलों में बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ (BDO) अमेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान कलमबद्ध करवाया. एमपी एमएलए (MP MLA Court) के प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह को अदालत में अपनी गवाही के दौरान अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को छापेमारी दल के दंडाधिकारी के रूप में वे शामिल हुए थे तथा उनके सामने एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.

By Prabhat Khabar | January 18, 2021 10:50 AM

Bihar News: मोकामा (Mokama) से राजद विधायक (RJD MLA) अनंत सिंह (Anant singh) पैतृक गांव नदांवा के घर से एके-47 राइफल बरामदगी के मामलों में बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ (BDO) अमेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान कलमबद्ध करवाया. एमपी एमएलए (MP MLA Court) के प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह को अदालत में अपनी गवाही के दौरान अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को छापेमारी दल के दंडाधिकारी के रूप में वे शामिल हुए थे तथा उनके सामने एके-47 राइफल व हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.

बरामदगी के बाद सामानों की जो जब्ती सूची बनी थी, उस पर अपने हस्ताक्षर की पहचान गवाह द्वारा की गयी. उक्त मामलों में अभियोजन ने अब तक 13 गवाहों से गवाही करायी है. गवाही के दौरान विशेष अदालत में जेल से अनंत सिंह को पेश किया गया.

मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को पुन: होगी. बता दें कि इस केस में बीते हफ्ते भी सुनवाई हुई थी. इसमें तत्कालीन एएसपी तथा मामले की अनुसंधानकर्ता लिपि सिंह से जिरह समाप्त हुई थी.

गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2019 में बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां गांव में अनंत सिंह के पैतृक गांव में पुलिस ने छापा मारा था. छापेमारी के क्रम में एक-47 राइफल हैंड ग्रेनेड और अनेक जिंदा कारतूस बरामद किये जाने का दावा किया था.

Also Read: Bihar MLC Election: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ठुकराया BJP का ऑफर, उपचुनाव से नहीं बनेंगे MLC

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version