Bihar: पवन सिंह के गाने पर जमकर थिरके बिहार के मंत्री, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के करीब एक महीने बाद बुधवार को बीजेपी ने दानापुर में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा. इस कार्यक्रम में बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव शामिल हुए. यहां वह भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने पर थिरकते हुए नजर आए.
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने के बाद पार्टियां कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी पटना के दानापुर में ऐसा एक कार्यक्रम रखा. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव भी शामिल हुए और उन्होंने यहां अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. बता दें कि रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता के बाहुबली विधायक रहे रीतलाल यादव को बड़े मार्जिन से हराया है.
NDA कार्यकर्ताओं की वजह से मिली जीत: रामकृपाल यादव
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि मैंने सभी हमारे अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उन सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया जाता है जो NDA के कार्यकर्ता है जो उन्हें इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और विशेष तौर पर उन्हीं के लिए विशेष कार्यक्रम था. बहुत सारी समस्या अनेक है जलजमाव की समस्या बहुत बड़ा मामला है हमारे शहर है ग्रामीण दियारा इलाके का अलाग समस्या है वहां सड़क का विकास का मामला है और इन इलाका में कोशिश करूंगा जलजमाव की समस्या को दूर कर सकू.
अपराध पर नियंत्रण करने का काम किया जाएगा: कृषि मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि दानापुर में प्रशासन की निगाह है जितना बन सकेगा यहां खास तौर पर अपराधियों को नियंत्रित किया जाए अपराध न हो लोग का जनजीवन अस्त व्यस्त होता रहा है उससे निजात मिले मुझे जितनी ताकत होगी क्षमता होगी सरकार के आसार पर मदद लेकर प्रशासन के सर पर मदद लेकर के अपराध पर नियंत्रण करने का काम किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा का चुनाव हार गए थे रामकृपाल
बता दें कि रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट पर 2024 में लोकसभा का चुनाव हार गए थे. उन्हें लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने चुनावी पटखनी दी थी. इसके बाद 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें दानापुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने यह सीट जीतकर बीजेपी की झोली में यह सीट डाल दी. इसके बाद पार्टी ने उनके कद का सम्मान करते हुए न सिर्फ उन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया. बल्कि उन्हें कृषि जैसा अहम विभाग भी दिया.
इसे भी पढ़ें:बिहार में बालू माफियाओं और भू-माफियाओं की खैर नहीं, सरकार ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स
