समस्तीपुर में सीएसपी केंद्र से साढ़े 6 लाख की लूट, संचालक को मारी गोली

समस्तीपुर में रविवार को एक सीएसपी केंद्र से साढ़े 6 लाख की लूट की खबर है. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने संचालक को गोली मार दी है. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सीएसपी केंद्र से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर साढ़े छह लाख रुपये की लूट की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 7:27 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर में रविवार को एक सीएसपी केंद्र से साढ़े 6 लाख की लूट की खबर है. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने संचालक को गोली मार दी है. जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सीएसपी केंद्र से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर साढ़े छह लाख रुपये की लूट की है. जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान बरियारपुर गांव निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने जख्मी संचालक को इलाज के लिए पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बाइक पर सवार होकर आये थे दो लुटेरे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजन कुमार प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित यूनियन बैंक के सीनियर संचालक का काम करता है. वह सुबह अपने ग्राहक सेवा केंद्र में था. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे. एक बाइक पर ही था दूसरा सीएसपी में घुस गया. इसके बाद बदमाश ने रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगा. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने राजन कुमार पर गोली चला दी. गोली मारकर बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीनकर किशनपुर की ओर फरार हो गये.

पहले भी होती रही है ऐसी लूटपाट 

पीड़ित के भतीजे ने बताया कि आज कल बदमाश सीएसपी केंद्र से ऐसी घटनाएं खूब अंजाम दे रहे हैं. उसने बताया कि आज चाचा को गोलीमार रुपए छीनकर भाग गये. तीन माह पहले भी बदमाशों ने मुझसे भी 50 हजार रुपए छीनकर फरार हो गये थे. इस मामले में आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने फोन पर बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, हालांकि बदमाश फरार हो गये थे, बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. कितने की लूट हुई है सीएसपी संचालक इसकी जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version