बिहार: विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव का सामने आया डेट, 04 मार्च से होगा नामांकन

बिहार विधान परिषद के सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल इसी वर्ष मई महीने में पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग ने इसको लेकर नामांकन से लेकर मतदान तक का डेट शेयर कर दिया है.

By RajeshKumar Ojha | February 23, 2024 4:31 PM

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर 04 मार्च से नामांकन होगा. चुनाव आयोग ने इसका डेट जारी करते हुए कहा कि अगर चुनाव की जरुरत पड़ी तो 21 मार्च को मतदान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2024 को पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग की ओर से इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके तहत 4 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

4 से 11 मार्च तक होगा नामांकन

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है. जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी. 14 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. जरूरत पड़ने पर 21 मार्च को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग हो सकता है. वोटिंग के बाद उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दिया जायेगा. चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव की पूरी प्रक्रिया 23 मार्च के पहले पूरी कर ली जाएगी.

इनका कार्यकाल हो रहा है पूरा
बिहार विधान परिषद के सदस्य खालिद अनवर, नीतीश कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मंगल पांडेय, राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, रमईशबर महतो, संजय पासवान, शैयद शहनवाज हुसैन, संजय कुमार झा और संतोष कुमार सुमन का कार्यकाल पूरा हो रहा है

Next Article

Exit mobile version