Bihar Ministers Bungalow: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को बांटे मनपसंद बंगले, देखें लिस्ट 

Bihar Ministers Bungalow: बिहार के भवन निर्माण विभाग ने नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को मंगलवार शाम को बंगला आवंटित कर दिया. हालांकि मंत्रियों को बंगला आवंटित करने से पहल सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस थमा दिया.

By Prashant Tiwari | November 25, 2025 9:09 PM

Bihar Ministers Bungalow: बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद मंगलवार को सरकार ने नए नवेले मंत्रियों को उनके रहने के लिए राजधानी पटना में बंगला अलॉट कर दिया. यह बंगला मंत्रियों को उस वक्त अलॉट किया गया है जब आज शाम को ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने 10 सर्कुलर रोड स्थित उनका सरकारी बंगला को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. हालांकि भवन निर्माण विभाग द्वारा पूर्व सीएम और उनके परिवार को 39 हार्डिंग पार्क आवास आवंटित किया गया है.  

सम्राट चौधरी को 5 देशरत्न तो जमा खान को 26ए हार्डिंग 

भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जहां 5, देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया है, वहीं विजय कुमार सिन्हा को 3, स्ट्रैंड रोड, विजय कुमार चौधरी को 5, सर्कुलर रोड, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को 1, स्ट्रैंड रोड, और मंत्री श्रवण कुमार को 12 ए नेहरू पथ सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनके अलावा नीतीश सरकार के एक मात्र अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान को 16-6 नेहरू पथ, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय को 4, टेलर रोड, अशोक चौधरी को 2, पोलो रोड, लेसी सिंह को 15, सर्कुलर रोड आवंटित किया गया है, जबकि मदन सहनी को 7, पोलो रोड, नितिन नबीन को 3, टेलर रोड और मंत्री संतोष कुमार सुमन को 25 एम स्ट्रैंड रोड आवंटित किया गया है. शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार को 26 ए हार्डिंग पार्क सरकारी बंगला आवंटित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: Rabri Aawas: RJD से छिना राबड़ी आवास, अब यहां शिफ्ट होगा लालू यादव का परिवार