बिहार: जमुई में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर की 12 लाख रुपये की ठगी, दो साल तक बनाता रहा बेवकूफ

बिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित ने जाफर खान नाम के व्यक्ति पर 12 लाख रुपये की ठगी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2023 1:25 PM

बिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित ने जाफर खान नाम के व्यक्ति पर 12 लाख रुपये की ठगी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वर्ष 2020 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मुस्तकीम हसन, पिता सफी उल्लाह नामक एक व्यक्ति से मेरी मुलाकात हुई थी. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है. उसने कहा कि वह मेरे बेटे की नौकरी रेलवे में लगवा देगा. इसके बाद मैंने उससे अपने घर पर आकर बात करने के लिए कहा. कुछ दिनों के बाद वह मेरे घर बानपुर पहुंचा तो उसने मेरे दोनों बेटों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये में सौदा तय किया.

इस दौरान मैंने लिखित रूप से उसे 8 लाख रुपये तथा बिना लिखित रूप से 3 लाख 71 हजार रुपये दिये. 2 साल गुजर जाने के बाद भी जब मेरे दोनों में से किसी बेटे की नौकरी रेलवे में नहीं लगी, तब मैं उससे पैसे की मांग करने लगा. लेकिन उसके द्वारा पैसे नहीं दिये गये. जब मैं अपने पैसे लेने के लिए गोरखपुर स्थित उसके घर पर पहुंचा, तब उसने मेरे साथ गाली गलौज की. और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने बताया कि वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टीटीई के पद पर पदस्थापित है. उसने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: इमरजेंसी विंडो तोड़कर निकला मधुबनी का पप्पू, दुबारा जाकर चार साथियों को भी बचाया

थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है. पीड़ित का कहना है कि उसने नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये दिये थे. जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version