Bihar: “वह हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य”, शाहिद अफरीदी को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया ‘आतंकवादी’

Bihar: भाजपा के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को आतंकवादी बताया है. मीडिया से बात करते हुए हुसैन ने दावा किया कि अफरीदी हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य है और वह उन्हें पैसे भी देता है.

By Prashant Tiwari | September 17, 2025 4:30 PM

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर जोरदार हमला बोला है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए हुसैन ने अफरीदी के हालिया बयानों पर उन्हें ‘आतंकवादी’ बताया है. भाजपा नेता का यह बयान उस वक्त आया है, जब एक टीवी चैनल पर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था.  

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य है शाहिद अफरीदी:  शाहनवाज हुसैन

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने अफरीदी को ‘आतंकी’ बताते हुए जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य भी बता दिया. उन्होंने अफरीदी की बयानबाजी को हमेशा की तरह भड़काऊ करार देते हुए कहा कि अफरीदी भारत में हिंदू-मुस्लिम विभाजन की बातें करते हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादियों की सराहना भी करते हैं. 

‘क्रिकेटर के वेश में आतंकी: शाहनवाज

हुसैन ने अफरीदी को ‘क्रिकेटर के वेश में आतंकी’ करार दिया और दावा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद तथा हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि डर के मारे अफरीदी भारत नहीं आते, जबकि भारतीय क्रिकेटरों ने मैदान पर उन्हें करारा जवाब दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश से माफी मांगे राहुल गांधी: शाहनवाज

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी अब क्या करेंगे? वे बड़ा प्रचार कर रहे थे कि अमेरिका ने मध्यस्थता की है. लेकिन, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद स्वीकार किया है कि भारत ने किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया. जब पाकिस्तान ने द्विपक्षीय रूप से युद्धविराम का अनुरोध किया था, तो भारत सहमत हो गया था. विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए कि वे गलत अफवाह फैला रहे थे. 

इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने पीएम मोदी की मां का AI वीडियो हटाने का दिया आदेश, कांग्रेस को तगड़ा झटका