बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का निधन, गोपालगंज से लगातार 4 बार भाजपा को दिलायी थी जीत

बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का मंगलवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से लगातार चार बार जीत दर्ज करके विधायक बनते आए.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2022 8:37 AM

बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता व गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह का निधन हो गया. सुभाष सिंह बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में ही मंगलवार को अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. भाजपा विधायक के निधन के बाद पार्टी समेत बिहार में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, सुभाष सिंह कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. हाल में ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जिसमें इनफेक्शन की बात भी सामने आ रही है. नीतीश कुमार के नेत‍ृत्व में चली एनडीए सरकार में उन्होंने भाजपा कोटे से सहकारिता मंत्री का पद संभाला था. बताया जा रहा है कि मंत्री बनने के बाद से ही उनकी सेहत नासाज रहने लगी थी. वो एम्स में इलाज कराकर लौट चुके थे लेकिन फिर तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली ले जाया गया था.

सुभाष सिंह की राजनीति नब्बे के दशक से शुरू हुई थी. गोपालगंज के लिए यूनियन अध्यक्ष बने सुभाष सिंह सहकारिता के क्षेत्र में काम करते रहे. सुभाष सिंह बेहद लोकप्रिय शख्स थे और ये देख भाजपा ने उन्हें गोपालगंज सदर विधानसभा से टिकट दिया था. 2005, 2010, 2015 और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वो लगातार जीत दर्ज करके विधायक बनते आए.

सुभाष सिंह के निधन पर सियासी गलियारे में शोक की लहर है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम सियासी दलों के नेताओं ने बड़ी क्षति बताते हुए दुख प्रकट किया है. बताया जा रहा है कि सुभाष सिंह का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया जाएगा. यहां से गोपालगंज के ख्वाजेपुर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version