बिहार: पटना में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया गया काबू

बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में अचानक लग गयी. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से लगी की देखते ही देखते करीब 50 ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 8, 2023 6:50 AM

बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में अचानक लग गयी. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से लगी की देखते ही देखते करीब 50 ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गये. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही, फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. इस बीच, कई ट्रांसफार्मर में जलकर ब्लास्ट भी हुआ. घंटों की कोशिश के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का सही से पता नहीं चल पाया है. मगर, बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी ली जा रही है. वैसे लगता है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है.

प्रखंड कार्यालय परिसर के नजदीक है ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम आग लगने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही, पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. फुलवारी शरीफ में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप प्रखंड परिसर के नजदीक है. ऐसे में कैंपस में बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लटपे कई फीट ऊपर तक उठ रही थी. अगर, दमकल कर्मी लेट करते तो आग प्रखंड कार्यालय के परिसर तक पहुंच सकती थी.

Also Read: नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जीतनराम मांझी, बोले संतोष मांझी- बैठक रही सकारात्मक
नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान: अधिकारी

मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग से कितने का नुकसान हुआ है. उससे अभी नहीं बताया जा सकता. पहले आग से क्षति का आकलन करेंगे, बीमा कंपनी को इसकी जानकारी देंगे तब नुकसान कितना का हुआ है बताया जायेगा. बताया जा रहा है कि जहां ट्रांसफार्मर बनाया जाता है वहां डीजल भी बिखरा हुआ था. कई ट्रांसफार्मर से डीजल भी निकल रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजरे बिजली के तार से शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ट्रांसफार्मर पर जा गिरी. चिंगारी से डीजल में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया और वहां रखे कई दर्जन ट्रांसफार्मर को अपने चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version