RJD पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का तीखा हमला, कहा- उन्होंने रघुवंश बाबू का अपमान किया

पटना: बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर केंद्रीय मंत्री और आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रघुवंश बाबू के जरिए आरजेडी को खूब भला-बुरा भी कहा. आरके सिंह ने कहा है कि ‘दिवंगत नेता रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया है. आरजेडी को खुद के किए पर शर्मिंदा होना चाहिए.’ रघुवंश बाबू दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे. इसी दौरान निधन के कुछ समय पहले ही उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. इसको लेकर बिहार में काफी बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद आरके सिंह ने आरजेडी को घेरने के साथ ही कई आरोप भी लगा दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 5:56 PM

पटना: बिहार के दिग्गज नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर केंद्रीय मंत्री और आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रघुवंश बाबू के जरिए आरजेडी को खूब भला-बुरा कहा है. आरके सिंह के मुताबिक दिवंगत नेता रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया है. आरजेडी को खुद के किए पर शर्मिंदा होना चाहिए. रघुवंश बाबू दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे. इसी दौरान निधन के कुछ समय पहले ही उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. इसको लेकर बिहार में काफी बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद आरके सिंह ने आरजेडी को घेरने के साथ ही कई आरोप भी लगा दिए हैं.

आरजेडी को शर्मिंदा होना चाहिए: आरके सिंह 

बीजेपी सांसद आरके सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया है. ऐसा आदमी जो जिंदगी भर राजा का वफादार रहा. उसको आपने दरकिनार करने की कोशिश की. जबकि, वो अपने अंतिम समय में थे. इसके लिए आरजेडी को शर्मिंदा होना चाहिए. आरजेडी ने इस प्रकार से रघुवंश बाबू का अपमान किया है.


अस्पताल से रघुवंश बाबू ने दिया था इस्तीफा

बताते चलें कि कुछ समय पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वे पूर्व सांसद रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबरों से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पार्टी के फैसले का विरोध भी किया था. हालांकि, बाद में उनकी नाराजगी थमती दिख रही थी. इसी बीच आरजेडी नेता लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बयान में कहा था कि आरजेडी एक समुद्र की तरह है. एक लोटा पानी निकाल लेने से कुछ नहीं होने जा रहा है. बड़ी बात यह है कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान अस्पताल की बेड पर लेटे हुए ही चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version