Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : बिहार चुनाव पर शुरू हुई राजनीति, संजय राउत ने पूछे ये सवाल

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. संजय राउत ने कोरोना काल में कराये जा रहे बिहार चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 5:47 PM

Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कोरोना संक्रमण के बाद होनेवाला देश का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. बिहार विधानसभा चुनाव के तारिखों की घोषणा होते ही इसपर राजनीतिक बयानबाजी भी सुरू हो गयी है. अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले संजय राउत ने कोरोना काल में कराये जा रहे बिहार चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा.

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या देश में कोरोना वायरस की महमारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराना उचित है? राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महामारी की वजह से देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जो पहले कभी नहीं थी. उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अब कोरोना वायरस की महमारी समाप्त हो गई है? क्या चुनाव कराने के लिए स्थिति ठीक है?” बता दे कि है कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. इसके मुताबिक राज्य में तीन चरण -28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर- को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को कराई जाएगी.

राउत ने कहा कि संसद से पारित कृषि विधेयकों का बिहार के चुनावों पर असर नहीं होगा क्योंकि राज्य में केवल जाति और धर्म के आधार पर मतदान होगा. बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा बनने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार के पास विकास या सुशासन के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का क्या हुआ? बिहार के पुलिस महानिदेशक ने इस्तीफा दे दिया और अब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच करने की मांग के बाद से ही महाराष्ट्र की गैर भाजपा पार्टियों के निशाने पर हैं. गत मंगलवार रात को पद छोड़ उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली जिससे उनके चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version