Bihar Election : हम का लोजपा में टूट का दावा, कई नेता आयेंगे मांझी के साथ

चिराग ने राम विलास पासवान की झोपड़ी में आग लगा दी है. लोजपा के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 6:02 PM

पटना. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने दावा किया है कि लोजपा में बड़ी टूट होने वाली है. लोजपा के कई सांसद व नेता जल्द ही हम का हिस्सा बनेंगे.

पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि चिराग ने राम विलास पासवान की झोपड़ी में आग लगा दी है. लोजपा के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं. 10 से 15 दिनों में लोजपा के सांसद व नेता हम में शामिल होंगे.

इससे पूर्व आज ही पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा था. मांझी ने कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है.

ठीक उसी प्रकार से चिराग ने निश्चित तौर पर डाल तो कटी है, लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गये हैं.

इधर, चिराग पासवान ने चुनाव में सिर्फ एक सीट मिलने पर कहा है कि दरअसल उनका लक्ष्य 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव है. चिराग ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी शुरू से ही यही नीति थी कि भाजपा को फायदा हो और जदयू को नुकसान हो.

Posted by Ashish Jha