Bihar Chunav 2020: ‘जंगलराज के युवराज’ पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- आप PM हैं, कुछ भी बोल सकते हैं

Bihar Assembly Election 2020: Tejashwi Yadav बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण के बाद दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार कर रहे हैं. एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ‘जंगलराज का युवराज’ (Jungleraj Ka Yuvaraj) कहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 12:21 PM

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार कर रहे हैं. एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा था. इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. अब, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने किया पलटवार  

पीएम मोदी के जंगलराज का युवराज वाले बयान पर महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने जबाव दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो देश के पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोजगारी, भुखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला.


10 लाख नौकरी के वादे पर तंज

मुजफ्फरपुर में बुधवार को सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर तंज कसा था. पीएम मोदी ने अपने भाषण में लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए तेजस्वी यादव को उसका युवराज कहा था. इसके अलावा महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे पर भी पीएम मोदी ने तंज कसा था. बता दें तेजस्वी यादव लगातार चुनावी सभाओं में एनडीए सरकार पर हमले कर रहे हैं और 10 लाख नौकरी देने की बात भी कह रहे हैं.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version