Banmankhi Election Result 2020: बनमनखी में कृष्ण कुमार ऋषि ने भाजपा को दिलाई जीत, राजद प्रत्याशी को हराया

Banmankhi Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार चुनाव 2020 को लेकर तीनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. पूर्णिया जिले में तीसरे फेज में हुए मतदान के दौरान बनमनखी विधानसभा में भी मुकाबला दिलचस्प रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 8:26 PM

बिहार चुनाव 2020 को लेकर तीनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. पूर्णिया जिले में तीसरे फेज में हुए मतदान के दौरान बनमनखी विधानसभा में भी मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां एनडीए की सीट भाजपा के खाते में गई थी. भाजपा ने कृष्ण कुमार ऋषि को अपना उम्मीदवार बनाया था जिनकी सीधी टक्कर राजद के प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा से रही. बिहार इलेक्शन 2020 के आए परिणाम में भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि ने राजद के प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा को पराजित किया.