Bihar Election 2025:"तेजस्वी ने असंभव को संभव कर दिखाया",रोहिणी आचार्य का एनडीए पर तीखा हमला-20 साल में किया क्या?

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में गरमाहट बढ़ती जा रही है. चुनावी घोषणापत्रों और वादों की लड़ाई के बीच राजद नेता रोहिणी आचार्य ने एनडीए पर करारा हमला बोला है.

Bihar Election 2025: पटना में एक बयान देते हुए लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 2005 से सत्ता में हैं, लेकिन जनता के लिए क्या किया, इसका कोई जवाब उनके पास नहीं है.

उन्होंने तेजस्वी यादव की तुलना में एनडीए के वादों को “कॉपी” करार देते हुए कहा कि जो बातें आरजेडी नेता पहले कर चुके हैं, वही बातें अब एनडीए अपने घोषणा पत्र में दोहरा रहा है.

तेजस्वी ने कर दिखाया जो असंभव माना गया था

रोहिणी आचार्य ने कहा, “मुख्यमंत्री खुद कहते थे कि रोजगार देना असंभव है, लेकिन तेजस्वी यादव ने उसी असंभव को संभव कर दिखाया. उन्होंने युवाओं को रोजगार दिया और 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे.”
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में युवाओं को उम्मीद मिली और सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता आई, जबकि एनडीए सरकार ने अपने लंबे शासन में केवल वादे ही किए.

राजद नेता ने एनडीए के चुनावी घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “उन्हें यही बातें कहने में इतने साल क्यों लग गए? जो वादे तेजस्वी यादव ने पहले किए थे, वही अब वे (एनडीए) अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रहे हैं.

रोहिणी ने इसे एनडीए की “नीतिगत दिवालियापन” करार देते हुए कहा कि विपक्ष की नीतियों की नकल करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है.

महिलाओं के सम्मान की बात, पर टिकट में दोहरा चेहरा

महिला प्रतिनिधित्व के सवाल पर भी रोहिणी ने एनडीए को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, “वे महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है? क्या यही महिला सशक्तिकरण है?”
उनके मुताबिक, एनडीए के नेता मंचों से तो महिला सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाते.

रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और केवल नारों से भ्रमित नहीं होगी. “जनता देख रही है कि किसने काम किया और किसने सिर्फ वादे किए,” उन्होंने कहा. उन्होंने तेजस्वी यादव को “युवाओं की उम्मीद” बताया और कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम वादों का मुकाबला होगा.

Also Read: Bihar Election 2025:पहले बिहारी कहलाना अपमान था,अब सम्मान की बात…’सीएम नीतीश ने वीडियो जारी कर जनता को दिया ये खास संदेश’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pratyush Prashant

कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >