बिहार: बगहा में खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, 60 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

बिहार के बगहा में खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगी टोला गांव में भीषण अगलगी की घटना हुई है. इसमें करीब 60 घर जलकर राख हो गये. वहीं 4 बकरियां जलकर राख हो गयी. इस घटना में लोगों के रुपये, जमीन के दस्तावेज, रसीद, बैंक का पासबुक सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 7:50 AM

बिहार के बगहा में खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगी टोला गांव में भीषण अगलगी की घटना हुई है. इसमें करीब 60 घर जलकर राख हो गये. वहीं 4 बकरियां जलकर मर गयी. इस घटना में लोगों के रुपये, जमीन के दस्तावेज, रसीद, बैंक का पासबुक सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अग्निशमन दस्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम तीन बजे एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग लगी, जो देखते ही दैखते फैल गयी.

बिहार-यूपी के अग्निशमन दस्ता ने मिलकर पाया काबू

मिली जानकारी के अनुसार राम किशुन साह के घर गैस सिलेंडर से आग लग गयी और देखते ही देखते उसके पड़ोसी विद्या यादव का घर भी आग की चपेट में आ गया. फिर, देखते ही देखते जनकलाल यादव, सुरेंद्र यादव, गोरखलाल यादव, उमेश यादव, केदार यादव, घुरली देवी, राजेश पासवान, रविंद्र पासवान, सुरेश गोड़, सितन चौधरी, पप्पू साह सहित करीब 60 घर जलकर राख हो गया. वही ग्रामीणों की सूचना पर धनहा, पिपरासी, भितहा एवं यूपी के अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में नकद सहित लाखों रुपये का अनाज, गहना, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात आदि जलकर राख हो गया है. वहीं, मोहित यादव की 4 बकरियां जलकर राख हो गयी.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर हालत में भर्ती
खुले आसमान के नीचे आ गये देवीपुर योगी टोला गांव के लोग

इस भयानक गर्मी व तपती धूप में खोतहवा पंचायत के योगी टोला भीषण आग लगने के चलते घर जल गयी. वे 60 परिवार आसमान के नीचे आ गये है. जिसके चलते उनकी परिवार तंग और तबाह हो गया है तथा उनकी घर और सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में एक बार कोहराम सी मच गयी है. इधर उधर लोग भागते हुए नजर आये. कई बच्चों की लोगों ने इस अग्निकांड में जान भी बचाई है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति का हताहत होने का खबर नहीं है.

पीड़ितों को मिलेगी सरकारी मदद: सीओ

मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में लगभग 60 घर जल गये है. जिसकी सूची कर्मचारी द्वारा तैयार की जा रही है. सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सुविधा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version