Bihar crime: सीतामढ़ी में सनकी देवर ने चाकू से भाभी को किया लहूलुहान, जानें क्या है मामला

Bihar crime: घटना बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक महिला बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जा रही थी. इसी दौरान नशेड़ी देवर ने इस वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 5:06 PM

Bihar crime: बिहार में अपराध के आंकड़ों को लेकर पुलिस भले ही अपनी पीठ खुद से थपथपा लेती हो, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. वह किसी से छिपी नहीं है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है. यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक महिला बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जा रही थी. इसी दौरान नशेड़ी देवर ने इस वारदात को अंजाम दिया.

चाकू से किया लहूलुहान

पीड़िता की पहचान बैरहा बराही गांव निवासी रमेश राम की पत्नी रूबी कुमारी के रूप में हुई है. पीड़िता के मुताबिक वह दस हजार रुपये लेकर लोन की किस्त राशि को जमा कराने के लिए बैंक जा रही थी. इसी दौरान धर्मपुर पुल के पास उसके देवर आया और पैसे और मोबाइल को छिनकर भागने लगा. घटना का विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इधर, हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े. तब तक आरोपी देवर बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Bihar crime: सीतामढ़ी में महिला ने ASI की कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की की, वजह जान लीजिए

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि घायल महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है. आरोपी देवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपी युवक घर से फरार होकर भाग गया है. जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

Also Read: सीतामढ़ी में पति- पत्नी के बीच में आयी ‘वो’, फिर जो हुआ उसे जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप