Bihar Crime News: भागलपुर में पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, बोला- गुस्से में दिया घटने को अंजाम
Bihar Crime News: भागलपुर में एक आदमी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है. इस वजह से उसने अपनी पत्नी को गोली मार दिया. गोली महिला को भेद कर निकल गई और उसके बगल में सो रही उसकी बेटी के सीने में जाकर फंस गई.
Bihar Crime News: भागलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. हमले के बाद खुद आरोपी ने भी अपनी जान देने की कोशिश की. आरोपी ने अपने पेट पर चाकू से वार किया, जिसमें वो घायल हो गया है. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी के पेट में गोली मारी, जो उसे चीरते हुए पास ही सो रही बेटी के सीने में जा लगी.
आरोपी ने शनिवार देर रात घटना को दिया अंजाम
घटना शनिवार देर रात गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में हुई है. गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पति को शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर है. पुलिस कस्टडी में आरोपी का इलाज घायलों की पहचान बदलूचक निवासी मोहम्मद मजहर, उसकी पत्नी अफरोज (38) और बेटी शकीला (15) के तौर पर हुई है.
महिला की हालत गंभीर
महिला की गंभीर हालत को देखते प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है, जबकि बेटी का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में इलाज चल रहा है. सीने में गोली फंसी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद अजहर ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है.
अब्बा ने गोली चलाई: घायल बेटी
घटना के बारे में बेटी ने पुलिस को बताया कि मैं सो रही थी, तभी अचानक अब्बा ने गोली चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पिता विक्षिप्त हैं, लेकिन गोली मारने का कारण उसे नहीं पता.
आरोपी बोला- गुस्से में गोली मार दी
अस्पताल में भर्ती आरोपी पति ने कहा, मैं गुस्से में था, इसलिए गोली चला दी. हथियार के बारे में बताया कि पहले से मेरे पास एक गोली और बंदूक थी. हालांकि वो गुस्से में क्यों था और हथियार कहां से लाया, इसे लेकर उसने कुछ नहीं बताया. साथ ही कहा, ‘गोली चलाने के बाद भीड़ जुट गई, इसलिए जमीन पर गिरा चाकू मैंने अपने पेट में घोंप लिया.’ मामले की जानकारी मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है.
