Bihar Crime: भागलपुर से लड़कियों को नशा खिलाकर ले जाती थीं दूसरे राज्य, सौदा करने वाली दो दलाल गिरफ्तार

Bihar Crime News: भागलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार की गयी हैं जो कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य ले जाती और बेच देती थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2022 11:54 AM

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गरीब घरों की लड़कियों को यहां से एक गिरोह झांसा देकर दूसरे राज्यों में भेजती थी और दलाल के हाथों उनका सौदा करती थी. इसी गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है.

गरीब घरों की नाबालिग लड़कियां निशाना

गरीब घरों की नाबालिग लड़कियों को ऐशोआराम की जिंदगी देने, अच्छे घरों में शादी कराने और बड़े शहर में अच्छी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर भगा ले जाने वाले गिरोह की दो महिला दलालों को घोघा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. ये महिलाएं लड़कियों को नशा खिलाकर दूसरे राज्य में ले जाती थीं और वहां उसे दलाल के हाथों मोटी रकम लेकर बेच देती थीं.

दो महिलाओं पर आरोप

तीन दिन पहले घोघा थाना में एक नाबालिग के लापता होने की सूचना उसकी मां ने दी. उसने पड़ोस की दो महिलाओं पर बेटी को बहला-फुुसला कर बाहर ले जाने की शिकायत की. पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए दोनों आरोपित महिलाओं के घरों पर दबिश डालनी शुरू कर दी. तब लापता किशोरी नाटकीय अंदाज में 12 सितंबर को घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर मिली.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: कहां गायब हो गये बाइक सवार हमलावर? नींद से सोयी पुलिस के 18 घंटे बाद भी हाथ खाली
बरामद किशोरी ने बताया

बरामद किशोरी ने घर आकर अपने माता–पिता को सारी बातें बतायीं. इसके बाद परिजनों ने पुलिस के सामने उसका बयान दिलाया. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मिर्जाग्राम गांव की दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

शादी कराने का प्रलोभन देकर बुलाया

लड़की ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं ने मुझे अच्छे घरों में शादी कराने का प्रलोभन देकर धोखे से आधार कार्ड लेकर बुलाया. वहां से वह एक ऑटो पर बैठाकर उसे भागलपुर ले गयी. रास्ते में मुझे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे मैं बेसुध हो गयी.

पुलिस का दबाव पड़ा, तो स्टेशन लाकर छोड़ा

लड़की ने बताया कि पुलिस का दबाव पड़ा, तो मुझे घोघा स्टेशन लाकर छोड़ दिया. तब मैं अपने घर पहुंची. इधर थानाध्यक्ष मो दिलशाद ने बताया कि लड़की के बयान पर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर भागलपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version