बिहार में कोरोना से थोड़ी राहत! बीते 24 घंटे में 11407 नये पॉजिटिव केस लेकिन 82 संक्रमितों की गयी जान

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के तमाम प्रयास बेअसर होते जा रहे हैं. वाबजूद इसके मई माह में थोड़ी राहत की खबर आई है. बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत के संकेत हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11407 नये पॉजिटिव केस पाये गये, जबकि रिकॉर्ड 13 हजार 603 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए.

By Prabhat Khabar | May 3, 2021 8:54 PM

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के तमाम प्रयास बेअसर होते जा रहे हैं. वाबजूद इसके मई माह में थोड़ी राहत की खबर आई है. बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत के संकेत हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11407 नये पॉजिटिव केस पाये गये, जबकि रिकॉर्ड 13 हजार 603 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इस तरह नये केस की तुलना में स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 2196 अधिक रही.

इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर एक लाख सात हजार 667 रह गयी. हालांकि, कोरोना के कम नये केस मिलने का मुख्य कारण जांच का कम होना है. पिछले 24 घंटे में 72 हजार 658 सैंपलों की ही जांच हुई. इस तरह संक्रमण दर 15.70% रही, जो रविवार की तुलना में अधिक है. हालांकि, यह 30 अप्रैल की रिकॉर्ड संक्रमण दर 16.15% से थोड़ा कम है. वहीं, 82 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार छह जिलों में 500 से अधिक नये केस पाये गये. पटना में सर्वाधिक 2028 नये मामले पाये गये. इसके बाद वैशाली में 1035, गया 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिम चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नये पॉजिटिव पाये गये.

इसी प्रकार सहरसा में 499, औरंगाबाद में 356, नालंदा में 346, भागलपुर में 378, सारण में 361, सीवान में 304, सुपौल में 297, गोपालगंज में 294, समस्तीपुर में 290, पूर्णिया में 286, अररिया में 211, कटिहार में 198, मुंगेर में 175, मधेपुरा में 155, जहानाबाद में 149, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, रोहतास में 130, सीतामढ़ी में 129, नवादा में 124, खगडिया में 116, कैमूर में 98, बांका में 96 मामले सामने आए.

अरवल में 88, जमुई में 76, बक्सर में 75, शिवहर में 70, लखीसराय में 60, किशनगंज में 59, भोजपुर में 48 और शेखपुरा में 32 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये. इसके अलावा दूसरे राज्य के 26 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version