बिहार में खतरनाक होती जा रही कोरोना की दूसरी लहर, क्या नाइट कर्फ्यू को मिल रहा न्योता?

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है. आंकड़े हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालांकि इस मामले में सोवार को थोड़ी राहत भरी खबर है. सोमवार को पूरे राज्य में 2999 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये, जो रविवार के मुकाबले 757 कम थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2021 2:03 PM

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है. आंकड़े हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालांकि इस मामले में सोवार को थोड़ी राहत भरी खबर है. सोमवार को पूरे राज्य में 2999 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये, जो रविवार के मुकाबले 757 कम थे. बिहार में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे में आशंका भी है कि कहीं सरकार को मजबूरी में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू न लगाना पड़े.

सीएम नीतीश ने पिछली बैठक के बाद बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि नाइट कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है. राज्यपाल की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद ही ये फैसला लिया जाएगा. सूत्र बताते हैं अगर बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा तो वो 12 घंटे का होगा. अगर इसके बाद भी हालात नहीं सुधरते हैं ये लोगों की लापरवाही होगी जो राज्य में लॉकडाउन को न्यौता देगी.

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी सी राहत भरी खबर आयी है. सोमवार को पूरे राज्य में 2999 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये, जो रविवार के मुकाबले 757 कम थे. रविवार को संक्रमण के 3756 नये मामले दर्ज किये गये थे. वहीं, संक्रमण के लिहाज से पटना में स्थिति और खराब होती जा रही है.

सोमवार को पटना में सबसे अधिक 1197 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये. इसके बाद भागलपुर में 161, गया में 184, मुजफ्फरपुर में 141 , नालंदा 91, जहानाबाद में 59, बेगूसराय 102, सीवान में 87, मुंगेर में 54 नये मामले दर्ज किये गये़ इसके अलावा अररिया में 30, अरवल में 17, औरंगाबाद में 18, बांका में 20, भोजपुर में 61 केस आए.

बक्सर में 58, दरभंगा में 25, पूर्वी चंपारण 36, गोपालगंज में 65, जमुई में 12, कैमूर में एक, कटिहार में छह, खगड़िया में 16, किशनगंज में 15, लखीसराय में 31, मधेपूरा में 21, मधुबनी में 17, नवादा में 12, पूर्णिया में 63, रोहतास में 26, सहरसा में 75, समस्तीपुर में 116, सारण में 67, शेखपुरा चार, सीतामढ़ी में नौ, सुपौल में 14, वैशाली में 37, पश्चिमी चंपारण में 29 कोरोना के नये संक्रमण सामने आए.

Also Read: लॉकडाउन के डर से बिहार वापसी कर रहे मजदूरों को लिए नीतीश सरकार का बड़ा प्लान, रोजगार की चिंता होगी खत्म

Posted by; Utpal kant

Next Article

Exit mobile version