बिहार में कोरोना से लगने लगा डर! 24 घंटे में फिर 6200 से ज्यादा नये केस, मौत के आंकड़े भी भयावह

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) के दिन दुना रात चौगुना बढ़ते संक्रमण से डर लगने लगा है. नये पॉजिटिव मामले और रोजाना होने वाली मौत के आंकड़े दिन पर दिन भयावह होते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना ने लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के 6253 नये मरीज मिले.

By Prabhat Khabar | April 17, 2021 8:36 AM

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) के दिन दुना रात चौगुना बढ़ते संक्रमण से डर लगने लगा है. नये पॉजिटिव मामले और रोजाना होने वाली मौत के आंकड़े दिन पर दिन भयावह होते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना ने लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के 6253 नये मरीज मिले. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 33,465 हो गयी है.

इससे पहले 15 अप्रैल को 6133, 14 अप्रैल को 4786 व 13 अप्रैल को 4157 नये कोरोना मरीज मिले थे. राज्य में सबसे अधिक पटना जिले में 1364 नये पॉजिटिव मिले. इधर लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक जांच की गयी. शुक्रवार को एक लाख 404 सैंपलों की जांच हुई. 24 घंटे में 1853 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 13 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, रिकवरी दर गिर कर 88.53% हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद सबसे अधिक गया में 590 नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 393, भागलपुर में 386, बेगूसराय 257, सारण में 248, औरंगाबाद में 183, मुंगेर 173, रोहतास में 169, गोपालगंज में 153, पश्चिमी चंपारण में 151, सीवान में 147, पूर्वी चंपारण में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद में 139, पूर्णिया में 137, वैशाली व नालंदा में 117-117, सहरसा में 115, समस्तीपुर में 103, नवादा में 100 नये मामले दर्ज किये गये हैं.

इसके साथ ही अररिया में 56, अरवल में 97, बांका में 58, बक्सर में 29, दरभंगा में 56, जमुई में 37, कैमूर में 53, कटिहार में 56, खगड़िया में 66, लखीसराय में 49, मधेपुरा में 92, मधुबनी में 56, शेखपुरा में 32, शिवहर में 19, सुपौल में 50 नये मामले दर्ज किये गये हैं. अब तक – 5657953 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है. शुक्रवार को 39237 लोगों को टीका दिया गया.

Corona in Bihar: एनएमसीएच में नौ, डीएमसीएच में छह व पटना एम्स में तीन की मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को नौ, पटना एम्स में तीन और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छह कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. एनएमसीएच में कोरोना से जिन नौ लोगों की मौत हुई है, उनमें चार महिलाएं भी हैं. वहीं, डीएमसीएच में मरने वालों में एक 22 वर्षीय युवक व एक 45 वर्षीया महिला भी शामिल है.

Also Read: बिहार में लॉकडाउन लगना तय? सीएम नीतीश बोले- जो लोग दूसरे राज्यों से वापस आना चाहते हैं, वे जरूर आयें, 18 को बड़ा एलान!

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version