बिहार में कोरोना से बच कर रहना! 4 दिन में दोगुना नये मामले, 24 घंटे में रिकार्ड 8690 संक्रमित मिले, मौत के आंकड़े भी डरावने

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे टेंशन होने लगी है. मात्र चार दिन में ही नये मामले दो गुना हो गए. चार दिन पहले 4000 मामले थे जबकि रविवार को कुल 8690 नये मरीज मिले जबकि 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. यह एक नया रिकॉर्ड है.

By Prabhat Khabar | April 18, 2021 9:36 PM

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे टेंशन होने लगी है. मात्र चार दिन में ही नये मामले दो गुना हो गए. चार दिन पहले 4000 मामले थे जबकि रविवार को कुल 8690 नये मरीज मिले जबकि 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. यह एक नया रिकॉर्ड है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो गयी.

वहीं, 3460 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. रविवार को एक लाख 604 सैंपलों की जांच की. इस तरह संक्रमण दर बढ़ कर 8.64% हो गयी है, जबकि रिकवरी दर गिर कर 85.67% तक आ गयी है.बता दें कि रविवार को ही बिहार में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सख्तियों का एलान हो गया है. जो सबसे बड़ा फैसला है, वह बिहार में हर रोज नाइट कर्फ्यू का है. मतलब रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनावश्यक बाहर नहीं निकल सकेंगे. स्कूल-कॉलेज सहित सभी धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद है.

Corona In Bihar: 12 जिलों में 200 से अधिक नये केस

जिलों की बात की जाये तो पटना में सबसे अधिक 2290 नये मामले मिले, जो रिकॉर्ड है. इसके बाद गया में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सीवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, पश्चिमी चंपारण में 237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, बेगूसराय में 237, बक्सर में 204 नये मरीज मिले.

इसके अलावा जहानाबाद में 197, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, वैशाली में 171, कटिहार में 148, नालंदा में 167, भोजपुर में 130, समस्तीपुर में 128, नवादा में 122, मधुबनी में 117 व खगड़िया में 106 से नये संक्रमित पाये गये़ वहीं, कैमूर में 99, किशनगंज में 88, जमुई में 85, मधेपुरा में 83, शेखपुरा में 81, सुपौल में 80, अरवल में 77, लखीसराय में 75, सीतामढ़ी में 61, अररिया व दरभंगा में 59-59, बांका में 40, गोपालगंज में 32 और शिवहर में 17 नये संक्रमित पाये गये.

बिहार में ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना के इलाज को लेकर पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सीएम सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए माइक्रो के स्थान पर अब राज्य में संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा. ताकि लोगों को बचाया जा सके. सभी कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड सेंटर और आइसोलेशन सेंटरों में बेडों की पर्याप्त संख्या रखी गयी है.

साथ ही इनमें ऑक्सीजन और सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता बरकरार रखी गयी है. सीएम ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों से बिहार लौटना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द लौट आयें. जिन्हें भी बाहर दिक्कत हो रही है, वे लौटकर बिहार आ जायें. आने वाले लोग जितनी देर करेंगे, उन्हें उतनी अधिक समस्या होगी और उनकी कठिनाईयां बढ़ेगी.

Also Read: बेकाबू कोरोना के चलते बिहार में बदल गए आज से कई नियम, आप भी जान लें घर से निकलने से पहले

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version