Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 7047 सलाहकारों का मानदेय बढ़ाया, अब हर महीने इतना ₹ मिलेगा, जानें..
Bihar Cabinet Meeting: आज मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 26 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगाई.
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है. कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 26 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है.
7047 सलाहकारों का मानदेय बढ़ाया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्योग से लेकर नौकरी देने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं. बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए किसान सलाहकारों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दिया है.
राज्य स्कीम मद से किसान सलाहकार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 से किसान सलाहकारों के मानदेय को 13,000/- से बढाकर 21,000/- रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा. इसके लिए अतिरिक्त कुल सड़सठ करोड़ सतासी लाख दस हजार सात सौ छत्तीस रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है. मानदेय की बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू होगी.
किसान सलाहकारों का कुल कार्यरत बल 7047 है. इसके लिये मानदेय 13000/- रूपये से बढ़ाकर 21000/- रूपये करने के साथ किसान सलाहकार परामर्श अवधि 06 घंटे से बढाकर 07 घंटे किया गया है. कृषि विभाग द्वारा कार्यान्वित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसान सलाहकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायत कृषि कार्यालय में भी इनके द्वारा कृषि कार्य किया जाता है. किसान सलाहकार के द्वारा कृषि प्रसार से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है.
बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 लागू
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की ओर से एक बाद एक बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने एक और बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू किया है.
इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दिया. सीएम नीतीश ने यह भी बताया कि इससे उद्यमियों को क्या क्या फायदे होंगे.
Also Read: Bihar News: पटना को 1056 करोड़ की सौगात,अब पटना में नहीं फंसेंगे जाम में
