profilePicture

Bihar Cabinet Expansion: मंत्रियों की सूची लेकर राजभवन पहुंचे एस सिद्धार्थ! BJP से इतने नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज शाम 4 बजे होगा. इसे लेकर राजभवन को आधिकारिक सूचना भेज दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मंत्रियों की सूची लेकर राजभवन पहुंचे.

By Abhinandan Pandey | February 26, 2025 12:09 PM
an image

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज शाम 4 बजे होगा. इसे लेकर राजभवन को आधिकारिक सूचना भेज दी गई है. इस बार कैबिनेट में भाजपा के 7 नए मंत्री शपथ लेंगे. इधर, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, BJP में एक व्यक्ति, एक पद का फॉर्मूला लागू है, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित मंत्रियों की सूची उनके हाथों भिजवाई थी.

जातीय और राजनीतिक संतुलन का रखा गया ध्यान

कैबिनेट विस्तार को लेकर जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है. दिलीप जायसवाल ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे किन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करें. वहीं, उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में हमारी टीम ने ऐतिहासिक काम की. हमने 14 करोड़ पन्नों को डिजिटल किया, जिससे भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया को मजबूत किया जा सका.”

बिहार की राजनीति में इस कैबिनेट विस्तार को BJP और JDU के रिश्तों की मजबूती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नई टीम के साथ सरकार विकास कार्यों को किस दिशा में आगे बढ़ाती है.

Also Read: मुझे बिहार क्यों भेजा? लद्दाख या गोवा भेज देते! बिहार को गाली देते बंगाल की टीचर का वीडियो वायरल

जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी मुहर

बता दें कि पिछले एक साल से नीतीश कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही थी. मंगलवार को जेपी नड्डा के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद इस पर मुहर लगी. कोर कमेटी की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि किन चेहरों को शामिल किया जाए. कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी कोटे से 7 विधायकों के मंत्री बनाने की चर्चा तेज है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version