profilePicture

Bihar by-election: माेकामा और गोपालगंज में RJD और BJP में सीधा मुकाबला, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

Bihar by-election- माेकामा और गोपालगंज में राजद और भाजपा में सीधा मुकाबला होगा. हालांकि महागठबंधन में साझा उम्मीदवार उतारे जाने पर सहमति बन रही है. वहीं, पहले दिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 7:31 PM
Bihar by-election: माेकामा और गोपालगंज में RJD और BJP में सीधा मुकाबला, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

पटना. विधानसभा की मोकामा और गोपालगंज की खाली सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव में महागठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी. वहीं, इन दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ से नामांकन शुरू हो गया. गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों के लिए प्रत्याशी 14 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 15 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है.

भाजपा ने दोनों सीटों उतारेगी उम्मीदवार

भाजपा ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के संकेत दिये हें. एक से दो दिनों के भीतर पार्टी की चुनाव समिति की बैठक होगी. यहां से भेजे गये नामों पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद उम्मीदवारों के नाम औपचारिक तौर पर घोषित कर दिये जायेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोकामा विधानसभा सीट से भाजपा पूर्व प्रत्याशी रहे स्थानीय ललन सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. वहीं गोपालगंज की सीट पर पूर्व मंत्री सुबास सिंह की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

महागठबंधन में साझा उम्मीदवार उतारे जाने पर सहमति!

दूसरी ओर दोनों ही सीटों पर महागठबंधन में साझा उम्मीदवार उतारे जाने को सहमति बनती दिख रही है. मोकामा की सीट पर राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को राजद की टिकट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है. नीलम देवी ने हाल ही में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. हालांकि अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार का नाम औपचारिक तौर पर घोषित नहीं किया है. गोपालगंज की सीट को लेकर भी कमोवेश यही स्थिति बनती दिख रही है. महागठबंधन के भीतर कांग्रेस के नेताओं ने साझा उम्मीदवार उतरे जाने की बात कही है.

पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन

तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव को लेकर पहले दिन किसी भी दल या प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. चुनाव आयोग द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. पहले दिन नामांकन को लेकर पदाधिकारी इंतजार करते रहे. नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. 15 को नामांकन पत्रों की जांच और 17 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version