Bihar Breaking News Live: छपरा में 48 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2023 10:38 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को…

लाइव अपडेट

शराबी व वारंटी गिरफ्तार

अमरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक शराबी एवं एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार शराबी कैथाटीकर गांव निवासी दीपक सिंह एवं गिरफ्तार वारंटी पहाड़पुर गांव निवासी ब्रजेश मंडल है. गुप्त सूचना मिली कि कैथाटीकर गांव में एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहा है. सूचना मिलने पर उक्त गांव में उत्पात मचा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका थाना में ब्रैथ एनेलाइजर से जांच कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां युवक के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि पायी गयी. वहीं वारंटी के खिलाफ बांका न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.

माता-पिता की सूचना पर शराबी युवक हुआ गिरफ्तार

कटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मथुरा मोड़ के बगल स्थित कसियनमा गांव में शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे शराबी युवक को उसके ही माता-पिता की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कसियनमा गांव निवासी रामनारायण दास के शराबी पुत्र अरूण कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पहले ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की. फिर रेफरल अस्पताल कटोरिया लाकर उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसमें शराब पीने की पुष्टि भी हुई. इस मामले में आनंदपुर ओपी में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को सोमवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेजा जायेगा.

किशोरी की मौत, एक तरफा प्यार में जहर खिलाने का आरोप

भागलपुर/रजौन. बांका जिला के रजौन निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. शनिवार देर रात हुई मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बरारी पुलिस को पीआइ सौंपा. पुलिस ने रविवार दिन में मृतका के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि बुधवार को दुर्गापूजा मेला देखने के दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी बेटी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दबाव बना रहा था. उनकी बेटी इसका विरोध कर रही थी. इस बात पर मेला के दौरान युवक ने उसे पीट दिया. इसके बाद शनिवार को युवक ने किसी बहाने उनकी बेटी को अपने घर बुला लिया. जहां उसने बेटी को धोखे से जहरीला पदार्थ खिला दिया. शनिवार दिन 11 बजे ही उनकी बेटी को वे लोग मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इलाज के दौरान शनिवार देर रात ही उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाला युवक किशोरी से एक तरफा प्यार करता था.

94 कार्टन विदेशी शराब बरामद के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बरियारपुर (मुंगेर). बरियारपुर पुलिस ने ट्रक पर लोड 94 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ट्रक आगे-आगे चल रही एक स्काॅर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है. शराब झारखंड से बेगूसराय जा रही थी. गिरफ्तार शराब तस्करों में बेगूसराय जिले के गड़हरा थाना क्षेत्र के बरनहरा गांव निवासी रविरंजन, मुकेश कुमार, बाडोंं गांव निवासी सिंटू कुमार उर्फ सिद्धार्थ एवं पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के शकरवाड़ गांव निवासी विनीत कुमार शामिल हैं.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखीसराय. जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहछा गांव में रविवार को एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी होते ही हलसी थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष ने बताया कि बहछा निवासी स्व रुपाली रविदास का 22 वर्षीय पुत्र परमानंद रविदास रविवार की दोपहर खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. दो-तीन घंटे के बाद गांव का कोई व्यक्ति किसी कार्य के लिए परमानंद को खोजने आया, तो घरवाले उसे उठाने गये तो उसका दरवाजा बंद मिला. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि परमानंद पंखे के सहारे फांसी पर लटका हुआ था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी रौशन कुमार ने भी बहछा गांव पहुंकर मामले की छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भिजवा दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर ओपी क्षेत्र के बाकरचक गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में 65 वर्षीय राजाराम महतो व उसका 23 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण कुमार जख्मी हो गया. घटना रविवार शाम की है. घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. चिकित्सक डॉ डीपी मंडल ने बताया कि घायल पिता-पुत्र खतरे से बाहर हैं. उनके सिर व हाथ में चोट आयी है. माणिकपुर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा भेजा गया है. अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

छपरा में 48 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल

छपरा में 48 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. सारण जिला प्रशासन में हालात को पूरी तरह सामान्य बताया है.

केवटी में किसान के साथ मारपीट

केवटी. पैगम्बरपुर गांव में खेत पटवन कर रहे एक किसान को उसी गांव के अन्य किसान ने मारपीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि खेत पटवन के दौरान प्लास्टिक पाइप फटे रहने से पानी का बहाव दूसरे खेत में हो रहा था. इसे लेकर उस खेत के मालिक ने पटवन करने वाले की पिटाई कर दी. घायल किसान को परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी केवटी-रनवे में भर्ती कराया.

बक्सर में पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बक्सर नगर के जसो गांव में अभी-अभी पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुई है, जिसमें राइफल बंदूक समेत 7 हथियार एवं 100 की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मिल रही सूचना के अनुसार तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे पूछताछ पुलिस ने शुरू कर दिया है.

अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी वृद्ध की मौत

मोतिहारी. लखौरा थाना अंतर्गत बसबिट्टा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक छतरी साह (63) बसबिट्टा गांव का रहने वाला था. वह शनिवार की आधी रात को घर से बाहर निकल सड़क किनारे पेशाब कर रहा था. इस बीच अज्ञात वाहन से उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां रविवान सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.

चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गये पांच आरोपित गिरफ्तार

पटना. रेल थाना की पुलिस ने पटना जंक्शन, बक्सर और फतुहा में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन क्लीन के तहत सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पांचों अभियुक्तों को रेल पुलिस ने पकड़ लिया. सभी की तलाशी ली गयी तो इनके पास से पांच स्क्रीन टच मोबाइल और सात सौ रुपये नकद बरामद हुआ. बरामद मोबाइल की कीमत 75 हजार रुपये करीब बताया गया है. इसके अलावा अभियान के दौरान 22.125 लीटर विदेशी शराब और 55.400 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. साथ एक आरोपित को भी पुलिस ने पकड़ा है.

पानी गिराने के विवाद में दंपति को मारपीट कर किया घायल

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के श्याम बखरी गांव में शनिवार की शाम पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में एक दंपत्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया है. मामले में बच्चु राय ने अपने ही ग्रामीणों को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि मेरी पत्नी खाना बनाने के दौरान बर्तन से पानी अपने दरवाजे पर फेंकी. इसी बात को लेकर ग्रामीण श्री राय वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. मना किया तो परिजनों के साथ मिलकर मारपीट किया, जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया. पत्नी बचाने आयी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. घायलावस्था में हम दोनों पति पत्नी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.

चेन छीन कर भाग रहीं तीन महिलाएं गिरफ्तार

गोह. गोह बाजार में आयोजित महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग रही तीन शातिर महिलाओं को गोह पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार महिला शातिरों में पटना के मीठापूर निवासी धर्मवीर प्रसाद की पत्नी कंचन देवी, गोह थाना क्षेत्र के फाग गांव निवासी दिलीप साव की पत्नी बबिता देवी एवं गया जिले के परइया थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार की पत्नी ज्योति देवी शामिल हैं. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के आंती निवासी रंजीत कुमार की पत्नी पूनम कुमारी शनिवार को गोह में आयोजित यज्ञ में पहुंची थी. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के दौरान पीछे-पीछे तीन महिलाएं घूम रही थीं. तीनों महिलाएं चकमा देकर पूनम के गले से चेन निकालकर भागने लगीं. इसी बीच गोह पुलिस को किसी ने सूचना दे दी. पुलिस को बताया गया कि तीन महिलाएं चेन छीन कर मेले में ही घूम रही हैं. तत्काल गोह पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी. यज्ञ स्थल से ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब गिरफ्तार महिलाओं की तलाशी ली गयी, तो कंचन देवी के पास से 10 ग्राम की चेन बरामद हुई. तीनों महिलाओं ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि कई जगहों पर मेले में तीनों बहनें इस तरह की घटना को अंजाम पूर्व से देते आ रही हैं. पता चला कि तीनों गिरफ्तार महिलाओं का मायके गोह में है. वैसे पुलिस ने पीड़ित पूनम देवी के बयान पर कांड संख्या 329/23 दर्ज की है.

पूर्णिया में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुआ था बवाल

पूर्णिया में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें कि दो गुट में मारपीट के बाद यहां लोगों ने बाजार को बंद कर दिया था.

छपरा में इंटरनेट सेवा होगी शुरू, एसपी ने हालात को बताया सामान्य

छपरा में रविवार की शाम छह बजे से इंटरनेट सेवा की शुरूआत हो जाएगी. एसपी ने हालात को सामान्य बताया है. बता दें कि यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद इंटरनेट को बंद किया गया था.

जहानाबाद में आंगनवाड़ी सेविकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल, मानदेय बढ़ोतरी की है मांग

अशोक कुमार, जहानाबाद. बीते 29 तारीख़ से जिले के आंगनवाड़ी सेविका- सहायिका अपनी मानदेय बढ़ोतरी, सरकारी कर्मी का दर्जा सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, ऐसे में लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पर सुनवाई नहीं की जा रही है, और ना ही उनके मांग की कोई सुध लेने वाला है. वहीं, इस आंदोलन में और तेज़ी लाने के उद्देश्य से शहर के एक निजी रेस्ट हाऊस में बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तलें जिला आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने एक बैठक की.

भागलपुर में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के दरियारपुर में रविवार को युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

नवादा में युवक को लगी गोली, अस्पताल में इलाज जारी

नवादा में युवक को एक शख्स ने गोली मार दी है. मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र हीरावन बिगहा का है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में युवक को गोली मारी गई है. इसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पूर्णिया के चंपानगर में दो गुटों में विवाद, स्थानीय लोगों ने किया बाजार बंद

पूर्णिया के केनगर में स्थित चंपानगर ओपी क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर विवाद हो गया. दो गुट में मारपीट हुई. इसके बाद लोगों ने बाजार बंद कर दिया. चंपानगर बाजार स्थित बस स्टेंड पर केनगर - कचहरी बलुआ पक्की सड़क को लोगों ने जाम कर दिया.

सीवान में रेलवे ट्रैक पर छात्रा का शव बरामद, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

सीवान में रेलवे ट्रैक पर छात्रा का शव बरामद किया गया है. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने यहां हत्या की आशंका जताई है. मृतका की पहचान साराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी के रुप में हुई है.

समस्तीपुर में लोन दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में लोन दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने जीजा- साले को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था.

समस्तीपुर डबल मर्डर केस में पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

समस्तीपुर डबल मर्डर केस में पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हथियार सहित कई सामान बरामद हुए है. रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर गांव के पास नौ दिन पूर्व भाइयों की हत्या हुई थी. इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

कल से शुरू होगी 11 वीं व 12 वीं की मासिक परीक्षा, दो पालियों मे होगा एग्जाम

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा का शेड्यूल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी कर दिया गया है. 11वीं व 12वीं की मासिक परीक्षा 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक आयोजित की जायेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में होगी. कक्षा 11वीं की पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से 2.30 बजे तक होगी.

ओला व उबर की हड़ताल खत्म, 15 दिनों में पूरी की जायेगी चालकों की मांग

पटना में दो दिनों से चली आ रही ओला व उबर चालकों की हड़ताल पर विराम लग गया है. ओेला व उबर ने चोलकों की मांगों काे पूरा कर लिया है. इसमें 15 दिनों के अंदर बिना रजिस्ट्री के चल रहे ओला व उबर ऑटो को तुंरत बंद करा दी जायेगी. उसके अलावा कंपनी के तरफ से काटी जा रहे 45 से 50 कमीशन पर जल्द ही संशोधन किया जायेगा. बताते चलें कि ओला व उबर में 3000 रजिस्टर्ड टैक्सी शहर भर में चला करती है. ओला में चल रहे ऑटो की संख्या बढ़ कर 6000 के आसपास हो गयी है.

छठ में बड़े घाटों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी, गंगा में पेट्रोलिंग करेगी NDRF की टीम

बिहार में छठ के मौके पर बड़े घाटों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. वहीं, दीघा से दीदारगंज तक गंगा में NDRF की टीम पेट्रोलिंग करेगी. बता दें कि 18 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की 21 टीम का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version