Bihar Breaking News : बिहार में मिले कोरोना के 799 मरीज, 3752 एक्टिव केस

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Print Desk | February 2, 2022 8:21 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

दूसरे दिन नकल करते 94 परीक्षार्थी पकड़े गये

इंटर की परीक्षा में आज दूसरे दिन नकल करते 94 परीक्षार्थी पकड़े गये. सबसे ज्यादा नालंदा से 30 नकलची पकड़े गये.

बिहार में आज कोरोना के 799 मरीज मिले

बिहार में आज कोरोना के 799 मरीज मिले हैं. बिहार में अब 3752 एक्टिव केस.

मांझी ने दिल्ली में  की शरद यादव से मुलाक़ात

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दिल्ली में शरद यादव से मुलाक़ात की. मांझी ने शरद यादव के लिए राज्यसभा सीट की मांग की है.

सहरसा में वार्ड सचिव चुनाव में मारपीट

सहरसा में वार्ड सचिव चुनाव में मारपीट. वार्ड सचिव के चयन में गड़बड़ी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े. जमालनगर पंचायत के वार्ड-7 में गड़बड़ी को लेकर हुई मारपीट.

CMG को शिक्षा विभाग ने सौंपी रिपोर्ट

ऑनलाइन क्लास और छुट्टियों का दौर हुआ खत्म. अब छात्रों को जाना होगा स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटी. बिहार में प्राइमरी स्कूल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक खोले जाएंगे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विभाग ने CMG यानि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और सरकार को अपना रिपोर्ट दे दी है.

पटना के रुपसपुर में पुलिस टीम पर हुआ हमला

पटना के रुपसपुर में पुलिस टीम पर हुआ हमला. शराब माफिया के हमले में कई जवान हुए जख्मी.

100 अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के सरैया अनुमंडल में एक महीने में 100 अभियुक्त गिरफ्तार, अलग अलग मामलों में कार्रवाई, डीएसपी राजेश शर्मा ने दी जानकारी

अभियुक्त के फरार होने पर कोर्ट ने बेलर को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

पटना हाईकोर्ट ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के नाम पर औपबंधिक (प्रोविजनल) जमानत पर रिहा अभियुक्त के फरार होने पर दिखाई सख्ती, बेलर सह याचिकाकर्ता के छोटे भाई की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का पुलिस को दिया आदेश.

तीन आरोपियों को गिरफ्तार

गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ से अगवा कर अधेड़ की हत्या करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 9 हज़ार रुपए को लेकर हत्यारों ने घटना को दिया था अंजाम

बिहार में धान अधिप्राप्ति नीतीश कुमार ने जताया संतोष 

बिहार में धान अधिप्राप्ति की सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा, 4.5 लाख किसानों से 32.61 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड की अधिप्राप्ति होने पर सीएम ने जताया संतोष.

पूर्व एमएलसी मनोज सिंह भाजपा में शामिल

पटना-पूर्व एमएलसी मनोज सिंह भाजपा में शामिल. संजय जायसवाल ने दिलाई सदस्यता. मनोज सिंह हो सकते हैं सिवान से भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार. 2020 के चुनाव में मनोज सिंह रघुनाथपुर विधानसभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

लखीसराय में पुलिस- नक्सलियों में मुठभेड़

लखीसराय में पुलिस- नक्सलियों में मुठभेड़. पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ में नक्सली महेंद्र कोड़ा भी हुआ ढेर.

लैब तकनीशियन की बहाली का आदेश

लैब तकनीशियन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी. पटना हाइकोर्ट ने लैब तकनीशियन की बहाली एक सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया है.

22 परीक्षार्थी निष्कासित

नालंदा में इंटर के 22 परीक्षार्थी निष्कासित. अलग- अलग केंद्रों पर डीएम ने की कार्रवाई.

ललित बाबू की जयंती पर पोते ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस को किया अलविदा

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललित नारायण मिश्र की जायंती के अवसर पर उनके पोते और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बिहार कांग्रेस में कभी मिश्रा परिवार की तूती बोलती थी, लेकिन आज इस परिवार का कांग्रेस से पूरी तरह संबंध खत्म हो चुका है.

बिहार पुलिस दरोगा का रिजल्ट हुआ जारी

बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई PT प्रारंभिक लिखित का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट बिहार पुलिस हार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं या नीचे दिए हुए लिंक पर डायरेक्ट पर जाकर चेक कर सकते है.

राजकिशोर केसरी हत्याकांड: रूपम पाठक परोल पर रिहा

राजकिशोर केसरी हत्याकांड में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुध्रोवार को मुख्पीय आरोपित रूपम पाठक को परोल पर रिहा करने का आदेश दिया है.

मनीष वर्मा बने नीतीश कुमार के एडिशनल एडवाइजर

2000 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने उन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया था और अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अतिरिक्त परामर्शी यानी एडिशनल एडवाइजर नियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version