Bihar Breaking News Live: अपनी यात्रा रोक दें नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी ने दी सीएम को सलाह

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 8:30 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह गिरफ्तार

गया जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह को जहानाबाद जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चमंडीह गांव से हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा हुआ है. जिसके बाद गठित टीम के द्वारा चमंडीह गांव में छापामारी करते हुए उमा सिंह को उसके साडू के घर से गिरफ्तार किया गया है.

अपनी यात्रा रोक दें नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी ने दी सलाह

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है. नीतीश कुमार ने आज से ही अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत की है. शिवानंद तिवारी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा रोक दें. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार में अभी बेहद ठंढ है. स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों का भर्ती होना बढ़ गया है. ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा की शुरुआत चंपारण से हुई है. जहाँ ठंड राजधानी के इलाक़े से ज़्यादा होती है.

बगहा पहुंचे नीतीश कुमार, कल से करेंगे समाधान यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम बगहा पहुंच गये. वो कल सुबह से अपनी समाधान यात्रा शुरू करेंगे. यह उनकी 14वीं यात्रा होगी. इस यात्रा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

परसा में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या एक अन्य जख्मी

पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पटना गया पुनपुन मार्ग पर महुली गांव के साई मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक से जा रहे पुनपुन के पकरी गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर 42 वर्षीय प्रेम पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के मित्र शिव नगर पुनपुन निवासी ललन सिंह गोली लगने से जख्मी हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा करेंगे इस बार चूड़ा दही का भोज

जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने परंपरा को कायम रखते हुए अपने सरकारी आवास पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया है. भोज को लेकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रण दिया है.

पीरीबाजार थाना क्षेत्र से नक्सली सुधीर कोड़ा गिरफ्तार

पीरीबाजार थाना क्षेत्र से नक्सली सुधीर कोड़ा गिरफ्तार. 28 अक्तूबर 2021 को हुए डीलर पुत्र अपहरण कांड सहित उसी दिन पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ का है आरोपी. मुठभेड़ के दौरान हार्डकोर नक्सली प्रमोद कुमार पुलिस के गोली से मौत का हुआ था शिकार, एक एके 47 भी हुआ था बरामद. सुधीर कोड़ा से पुलिस कर रही पूछताछ. नये वर्ष में लगातार दूसरे दिन नक्सली को किया गया गिरफ्तार.

BSSC के अभ्यर्थियों को मिला तेज प्रताप का साथ

BSSC के अभ्यर्थियों को मिला तेज प्रताप का साथ, बोले- तेजस्वी और CM नीतीश कुमार से करेंगे बात

फरवरी में तेजस्वी करायेंगे एक लाख लोगों की आंखों का ऑपरेशन

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग फरवरी में एक अभियान के तहत एक लाख लोगों की आंखों का ऑपरेशन करायेगा.

BSSC पेपर लीक मामला: पटना में छात्रों का प्रदर्शन

BSSC पेपर लीक मामले को लेकर पटना में अभ्यर्थियों ने मार्च निकाला. छात्रों ने सभी पालियों की परीक्षा को रद्द करने की मांग की. अभ्यर्थियों का जत्था जैसे ही डाकबंगला चौराहा के पास पहुंचा पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान कई छात्र चोटिल भी हो गये. बता दें कि छात्रों ने इससे पहले 29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर भी छात्रों ने आंदोलन चलाया था.

सीएम के समाधान यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज

सीएम के समाधान यात्रा पर प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह समाधान यात्रा नहीं, व्यवधान यात्रा है . विजय सिन्हा ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जंगलराज की यादें ताजा कर दिया है.

बगहा में उत्पाद विभाग के अधिकारी बनकर गए जवानों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

बगहा में उत्पाद विभाग के अधिकारी बनकर गए जवानों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा. जवानों पर छापेमारी के नाम पर मारपीट करने का आरोप है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद SP ने बगहा थाना के भानु प्रताप को सस्पेंड कर दिया है.

आज पश्चिमी चम्पारण जाएंगे सीएम नीतीश कुमार 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिमी चम्पारण जाएंगे. सीएम यहां कल गुरुवार से बाल्मिकीनगर से समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे. सीएम अधिकारियों के साथ घूम-घूम कर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

पटना के गाय घाट पहुंचा गंगा विलास क्रूज

दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा तय करने वाला 'गंगा विलास क्रूज' मंगलवार को पटना के गायघाट स्थित बंदरगाह पहुंचा. यह क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा पूरा करेगा. वाराणसी से सफर शुरू होगा और डिब्रूगढ़ तक का यह सफर करीब 52 दिनों में तय होगा. यह क्रूज रास्ते में भारत और बांग्लादेश के बीच 27 रिवर सिस्टम (नदियों) से होकर गुजरेगा. क्रूज को 13 जनवरी को पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे रवाना.

भागलपुर सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग

भागलपुर सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गयी. इस हादसे में कम से कम 20-25 दुकानों में आग लग गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इधर मामले की सूचना मिलने पर फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

बक्सर में कार से 1 लाख 50 हजार रुपये की शराब जब्त

बक्सर में पुलिस ने एक कार से 1 लाख 50 हजार रुपये की शराब जब्त के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार हरियाणा नंबर की है. जानकारी के मुताबिक शराब की खेप यूपी से लायी जा रही थी.

बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के चलते बिहार में ठंड का कहर जारी है. बर्फीली हवाओं के चलते राज्य भर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड गिर रही है. ठिठुरन के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. ठंड के कारण पटना समेत राज्य के दस जिलों में पारा सामान्य से काफी नीचे होने का अनुमान है. दोपहर के समय कई जिलों में धूप निकल सकती है, लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

पूर्णिया में अलाव से लगी भीषण आग

पूर्णिया में अलाव भीषण आग लग गयी. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के परसराय गांव की है. घटना में तीन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलने पर फायर टीम की दो वाहनों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है.

Next Article

Exit mobile version