बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 59.59 प्रतिशत छात्र सफल, यहां चेक करें परिणाम

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई है. इस परीक्षा में कुल 59.59 प्रतिशत छात्र और छात्राओं को सफलता हाथ लगी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2023 3:51 PM

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई है. इस परीक्षा में कुल 59.59 प्रतिशत छात्र और छात्राओं को सफलता हाथ लगी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 10 मई से 13 मई 2023 के बीच आयोजित की गई थी. कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके बाद आज तीन जून को रिजल्ट जारी हुआ है.

दो पाली में आयोजित की गई थी परीक्षा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी. छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर फटाफट चेक कर सकते है. छात्र अपने रिजल्ट को देखने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाए. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें. साथ ही लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा. रिजल्ट चेक करने के बाद पेज को डाउनलोड कर लें. साथ ही आगे की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी को भी सुरक्षित रख लें.

Also Read: बिहार में जेईई एडवांस की परीक्षा कल, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
10 मई से 13 मई 2023 को आयोजित हुई थी परीक्षा

सभी छात्र इस तरह मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मालूम हो कि कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 10 मई से 13 मई 2023 के बीच आयोजित हुई थी. इसके बाद अब इसके परिणाम को भी जारी कर दिया गया है. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मालूम हो कि परीक्षा में 59.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर हर प्रमंडल में खुलेंगे स्कूल, पद सृजन के लिए समिति गठित

Next Article

Exit mobile version