बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. आपको बता दें कि 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी अपडेट है. गौरतलब है कि 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा दी है. सभी बेसब्री से अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2023 2:57 PM

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. आपको बता दें कि 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी अपडेट है. गौरतलब है कि 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा दी है. सभी बेसब्री से अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है. वहीं बिहार बोर्ड की भी ओर से परीक्षा के परिणाम की जल्द घोषणा की जाएगी. जानकारी के अनुसार 20 मार्च तक इंटर के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. वहीं अगर मीडिया रिपोर्टस् की बात करें तो इस महीने की 18 तारीख तक रिजल्ट की घोषणा होने की संभावना है.

छात्रों का अलर्ट रहना जरूरी

छात्रों को बिहार बोर्ड की रिजल्ट का इंतजार है. वहीं जल्द ही रिजल्ट के जारी होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में छात्रों को यह सलाह दी जीती है कि वह लगातार बिहार बोर्ड की आधिरकारिक बेवसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/, http://secondary.biharboardonline.com/, और http://results.biharboardonline.com/ पर नजर बनाए रखे. बिहार विघालय परीक्षा समिती की ओर से कभी भी नतीजो का ऐलान हो सकता है. ऐसे में छात्रों का अलर्ट रहना काफी जरूरी है. अलर्ट रहकर छात्र जल्द से जल्द अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. मालूम हो कि नतीजों की घोषणा के बाद बेवसाइट लिंक को एक्टिव रेगा.

Also Read: बिहार में बैंक लूट की घटना: समस्तीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक दिनदहाड़े लूटकर भागे बदमाश
रिजल्ट का ऐलान जल्द

रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को बेवसाइट के अपडेट के बाद अपना विवरण भरना होगा. मालूम हो कि रोल नंबर, जन्मतिथि आदि के बिना रिजल्ट नहीं देखा जा सकेगा. वहीं रिजल्ट देखने के बाद उसकी सोफ्ट कॉपी भी छात्रों को सुरक्षित रख लेनी चाहिए. साथ ही रिजल्ट का प्रिंट आइट भी ले लेना चाहिए. गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था. इसके बाद आंसर की भी जारी किया गया था. वहीं अब कभी भी रिजल्ट का ऐलान हो सकता है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version