Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉप- 5 में 12 जिले, जमुई का जलवा बरकरार, देखें टॉप जिलों की सूची

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप 5 में कुल 12 जिलों के छात्र हैं. जमुई जिला का जलवा इस बार भी बरकरार है और इस जिले से टॉप 5 में सर्वाधिक पांच छात्र शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 2:58 PM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप 5 में कुल 12 जिलों के छात्र हैं. जमुई जिला का जलवा इस बार भी बरकरार है और इस जिले से टॉप 5 में सर्वाधिक पांच छात्र शामिल हैं. औरंगाबाद, भोजपुर, समस्तीपुर का प्रदर्शन भी बेहतर है, जहां एक से अधिक छात्र टॉप 5 में शामिल हैं. सबसे चौंकानेवाले परिणाम पटना जिले का है. इस जिले से कोई छात्र टॉपरों की सूची में नहीं है.

शेखपुरा का रुम्मान रहा अव्वल 

इस साल टॉपर की बात करें, तो शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहमद रुम्मान अशरफ 489 अंक लेकर सबसे आगे रहे. दूसरे नंबर पर भोजपुर और औरंगाबाद जिलों का कब्जा रहा. भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं. नालंदा जिले की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंनदन कुमार पंडित तीसरे स्थान पर हैं.

सिमुलतला के महज दो छात्र सूची में 

जमुई जिले का सिमुलतला आवासीय विद्यालय को ‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ कहा जाता है. यहां के छात्रों टॉपर्स की लिस्ट में रहते हैं. हर बार रिकॉर्ड बनाते हैं. हालांकि बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों ने निराश किया है. वर्ष 2015 में टॉप टेन में 30, 2016 में 42, 2019 में 16, 2020 में 6, 2021 में 13 और 2022 में सिर्फ पांच छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी. इस बार भी इस स्कूल का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं है. टॉप 5 में जमुई से इस बार पांच छात्र हैं, लेकिन सिमुलतला आवासीय विद्यालय से महज दो छात्र ही टॉप 5 में जगह पा सके हैं.

Next Article

Exit mobile version