Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 81.04 प्रतिशत रहा पास परसेंट

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 31, 2023 1:53 PM

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष से काफी बेहतर रहा है. इस बार 81.04 प्रतिशक बच्चे सफल रहे हैं. टॉप फाइव में 21 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. मैट्रिक परीक्षा में मो. युम्मान अशरफ परीक्षा में टॉप किया है. हालांकि, ओवर ऑल में लड़कियों का दबदवा देखने को मिल रहा है. दूसरे स्थान से लेकर पांचव स्थान पर लड़कियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. परीक्षा में 486 अंक प्राप्त कर भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा दूसरे स्थान पर रही हैं.

तीसरे स्थान पर तीन छात्रों का कब्जा

बिहार बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट में तीसरे स्थान पर तीन बच्चों ने कब्जा किया है. इसमें नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय की जयनंदन कुमार पंडित ने 484 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि, चौथे स्थान पर पांच बच्चों ने दावा किया है. इसमें तीन छात्राएं हैं. औरंगाबाद की स्नेहा कुमारी, खगड़िया की नेहा प्रवीण, जमुई की स्वेता कुमारी, गोपालगंज की अमृता कुमारी, समस्तीपुर के विवेक कुमार और जमुई के ही शुभम कुमार ने 483 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया है.

इंटर परीक्षा में भी छात्राओं का कायम रहा था दबदबा

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में भी लड़कियों का दबदबा बर्करार रहा था. कुल परीक्षार्थियों में से 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियां थी. 83.7 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा में सफलता हासिल की थी. आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. इस बार छात्रों का पास परसेंट 83.7 प्रतिशत रहा है. आर्टस में 82.74 प्रतिशत, साइंस में 83.93 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.35 प्रतिशत पास परसेंट रहा थी.

Next Article

Exit mobile version