Bhojpuri Film actress नम्रता मल्ला ने instagram पर हॉटफोटो शेयर कर कहा सभी चीजों में अच्छाई देखें

Bhojpuri Film: फोटोशूट में वो व्हाइट कलर की ब्रालेट और स्कार्फ पहनी हुई है. अपने इस फोटो को इस्टाग्राम पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि सभी चीजों में अच्छाई देखें. फैंस को दिए संदेश के साथ उन्होंने दो इमोजी भी लगाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 9:05 PM

अपनी हॉटनेस के कारण ही उन्हें भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri film) की नोरा फतेही कहा जाता है और उन्होंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को पीछे भी छोड़ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किया है. नम्रता के फैंस उन्हें हॉट, गॉर्जियस, हॉटेस्ट गर्ल, लव यु डार्लिंग, नाइस गर्ल,ब्यूटीफुल दिलकश अदाएं, सुपर क्यूट तक कहा है.

नये फोटोशूट में वो व्हाइट कलर की ब्रालेट और स्कार्फ पहनी हुई है. अपने इस फोटो को इस्टाग्राम पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि सभी चीजों में अच्छाई देखें. फैंस को दिए संदेश के साथ उन्होंने दो इमोजी भी लगाई है. सोशल मीडिया पर नम्रता मल्ला इससे पहले ही बोल्ड अंदाज में तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं. हॉट लुक की वजह से उन्हें कई बार तो ट्रोल भी होना पड़ा है.