युवाओं में तकनीकी कौशल विकसित करना लक्ष्य

पीरो में कौशल विकास केंद्र का हुआ उद्घाटन पीरो : बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कौशल युवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय में खोले गये कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को संपन्न हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने फीता काट कर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:40 AM

पीरो में कौशल विकास केंद्र का हुआ उद्घाटन

पीरो : बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कौशल युवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय में खोले गये कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को संपन्न हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने फीता काट कर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वावलंबी व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्प है. अपने इस निश्चय को मूर्त रूप देने के लिए युवाओं
को तकनीकी रूप से कुशल बनाने के लिए कौशल युवा कार्यक्रम केंद्र खोले जा रहे हैं. पीरो में इस केंद्र के संचालक की जिम्मेवारी डिजिटल इंफो माल गांधी चौक पीरो को दी गई है, जहां मैट्रिक उत्तीर्ण 15 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. केंद्र के उद्घाटन मौके पर पीरो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयेश कुमार सिन्हा, सीओ जयप्रकाश मिश्र, केंद्र संचालक मो नसीम खान, जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार, लर्निंग फैसिलेटर नेयाज खान, संतोष कुमार, समाजसेवी मेराज खान, फिरोज खान, नेहाल खान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version