महिला ने ईएमयू ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

बिहिया : पटना से चल कर रघुनाथपुर स्टेशन तक जानेवाली 561 अप इएमयू ट्रेन में सोमवार की दोपहर में एक प्रसूति महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया, जो कि ट्रेन के यात्रियों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा. प्रसूति महिला का नाम पुनिता देवी (24 वर्ष) बताया जाता है जो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:37 AM

बिहिया : पटना से चल कर रघुनाथपुर स्टेशन तक जानेवाली 561 अप इएमयू ट्रेन में सोमवार की दोपहर में एक प्रसूति महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया, जो कि ट्रेन के यात्रियों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा. प्रसूति महिला का नाम पुनिता देवी (24 वर्ष) बताया जाता है जो कि बड़हरा प्रखण्ड के बबुरा गांव की रहनेवाली है.

सोमवार की सुबह में पुनिता देवी अपने पति व सास के साथ ससुराल बबुरा से आरा स्टेशन पहुंची तथा वहां से बिहिया प्रखंड के ओसाईं गांव स्थित जगदेव हाल्ट जाने के लिए 561 अप इएमयू ट्रेन पर सवार हुई. बताया जाता है कि आरा से ट्रेन खुलने के बाद ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. ट्रेन जैसे ही कारीसाथ स्टेशन से खुली महिला तेज प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी, जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों ने पुरुषों को हटा कर तथा कपड़े से घेर कर ट्रेन में ही जगह बनायी और जैसे-तैसे चलती ट्रेन में ही महिला का प्रसव कराया, जिसमें महिला ने एक बेटे को जन्म दिया.

ट्रेन के बिहिया पहुंचने पर महिला के परिजनों व अन्य लोगों की सहायता से प्रसूति महिला को बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. बिहिया स्थित अस्पताल में तैनात नर्स अंजू लता ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ही ठीक हैं. बताया कि सातवें माह में ही बच्चे के जन्म लेने के कारण बच्चा काफी कमजोर था, जिसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है, जबकि वहीं महिला को उसके परिजनों द्वारा उसके मायके ओसाई गांव में रहनेवाले महिला के पिता रवींद्र राम के यहां ले जाया गया है.