ओले से मची अफरा-तफरी छह से अधिक लोग जख्मी

भोजपुर : जिले में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने रुख बदला और आसमान से बर्फ के बड़े- बड़े गोले बरसने लगे. इससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. ओलों की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये, तो कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गये. गोपाली चौक पर ओले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:31 AM
भोजपुर : जिले में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने रुख बदला और आसमान से बर्फ के बड़े- बड़े गोले बरसने लगे. इससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. ओलों की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये, तो कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गये. गोपाली चौक पर ओले की चपेट में आने से घोड़ा गिर गया, जिसकी वजह से टमटम पलट गया.
इससे टमटम सवार भी जख्मी हो गया. वहीं, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थिति यह थी कि शुरू में आसमान से 200 से 250 ग्राम तक के बर्फ के गोले गिर रहे थे. शाम के लगभग छह बजे अचानक मौसम का रुख बदलने लगा. आसमान में काले बादल छा गये और तेज आंधी चलने लगी. अभी आसमान से पानी की दो-चार बूंदें गिरी ही थीं कि बर्फ के बड़े-बड़े गोले बरसने लगे. इससे सड़क पर भगदड़ मच गयी. ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.