आरा : कोइलवर थाने के कोइलवर गांव में रविवार की रात पति जयराम भगत की डांट के बाद पत्नी पिंकी देवी ने अपने शरीर में आग लगा ली, जिसे बचाने गया पति भी झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पत्नी की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि मामूली सी बात को लेकर पिंकी ने आग लगा ली. सूचना मिलते ही पति जयराम भगत दौड़ा घर पहुंचा और बचाने के क्रम में खुद भी झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर छानबीन कर रही है.
पति ने डांटा, तो पत्नी ने लगा ली आग
आरा : कोइलवर थाने के कोइलवर गांव में रविवार की रात पति जयराम भगत की डांट के बाद पत्नी पिंकी देवी ने अपने शरीर में आग लगा ली, जिसे बचाने गया पति भी झुलस गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पत्नी की हालत गंभीर है. बताया जाता […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है