दो बेटों की मौत ने तोड़ दिये माता-पिता के सारे सपने

एक साथ दो बेटों की हत्या की खबर से शिवराज स्तब्ध... मां रीना देवी का रो रोकर हुआ बुरा हाल पीरो : पटना के जमाल रोड में अभिषेक चौधरी और वीरू चौधरी नामक दो व्यवसायी भाइयों की नृशंस हत्या की खबर से उनके गांव पीरो प्रखंड के नारायणपुर में कोहराम मच गया है़ अपने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 1:48 AM

एक साथ दो बेटों की हत्या की खबर से शिवराज स्तब्ध

मां रीना देवी का रो रोकर हुआ बुरा हाल
पीरो : पटना के जमाल रोड में अभिषेक चौधरी और वीरू चौधरी नामक दो व्यवसायी भाइयों की नृशंस हत्या की खबर से उनके गांव पीरो प्रखंड के नारायणपुर में कोहराम मच गया है़ अपने दो जवान और होनहार बेटों की हत्या की खबर से पिता शिवराज चौधरी उर्फ बूचा चौधरी पूरी तरह टूट गये हैं, वहीं माता रेणु देवी रो- रोकर बेसुध हो चुकी हैं. खबर मिलने के बाद यहां पहुंची अभिषेक और वीरू की बड़ी बहन के चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन बन गया है़
घर में गांव जवार के लोग आकर बूढ़े माता-पिता को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बूढ़ी मां के करुण क्रंदन से यहां आनेवाले लोगों की आखें भी नम हो जा रही है़ं अभिषेक और वीरू की हत्या की खबर से नारायणपुर गांव के अलावा क्षेत्र के लोग भी काफी स्तब्ध हैं. पूरे क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर गम के साथ आक्रोश भी नजर आ रहा है़ इस घटना से दुखी गांव के पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह और महीप पटेल का कहना है दोनों भाई काफी होनहार और मिलनसार प्रवृत्ति के थे़
गांव- जवार में सबसे मिल-जुल कर रहना उनकी आदत थी़ पहले गांव में दोनों भाई जेनेरेटर चलाने का धंध शुरू किया था और अपनी मेहनत के बल पर गायपालन और मुरर्गीपालन का व्यवसाय करने के बाद अब पटना में मोबाइल के सामान की बिक्री का काम करते थे़ अपनी मेहनत से ही दोनों भाइयों ने दो ट्रक भी निकाल लिया था़ शिवराज चौधारी और उनकी पत्नी को दोनों बेटों से काफी आस थी, लेकिन अचानक दोनों बेटों की हत्या ने माता- पिता के सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया़ माता- पिता का सारा दारोमदार अब अपने छोटे बेटे भोलू चौधरी पर आ टिकी है़ शिवराज चौधरी के तीन पुत्र और चार पुत्रियों में सभी पुत्रियों की शादी पहले ही हो चुकी है़ अब दो बेटों की मौत के बाद बूढ़े माता- पिता समेत पूरे परिवार का बोझ सबसे छोटे बेटे भोलू चौधरी पर आ गया है़