नहीं सहेंगे टाल-मटोल नीति अब करेंगे निर्णायक संघर्ष

आरा : सरकार की टाल-मटोल नीति को अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके विरुद्ध अब निर्णायक संघर्ष किया जायेगा. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम के पहला दिन जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी तीन सूत्री चीर लंबित मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:16 AM

आरा : सरकार की टाल-मटोल नीति को अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके विरुद्ध अब निर्णायक संघर्ष किया जायेगा. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम के पहला दिन जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी तीन सूत्री चीर लंबित मांग है,

पर अपर समाहर्ता से बार-बार बात करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. डीएम द्वारा गठित स्क्रिनिंग कमेटी के अध्यक्ष उपविकास आयुक्त द्वारा कोरम का अभाव दिखा कर बार-बार टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है. धरना में अवधेश पासवान, लालजी सिंह, सीता कुंवर, लखपातो कुंवर, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.