कोइलवर/चांदी : सोमवार की बीती शाम इंद्रपुरी बराज से लगभग छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. बीते एक पखवारे से सोन नद के जल स्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीती शाम इंद्रपुरी बराज से फिर छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
कोइलवर/चांदी : सोमवार की बीती शाम इंद्रपुरी बराज से लगभग छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. बीते एक पखवारे से सोन नद के जल स्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीती शाम इंद्रपुरी बराज से फिर छह लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया, जिससे आज सुबह तक प्रखंड के तटवर्तीय इलाकों में पहुंचने की संभावना है. सोन नदी में इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी से एक बार फिर नदी के निचले इलाकों के निवासियों की परेशानी बढ़ सकती है. प्रखंड के बिंदगांवा, नयका टोला, हरहंगी टोला, महादेवचक, सेमरिया,
ज्ञानपुर समेत दर्जन भर टोले बाढ़ से होनेवाले संभावित क्षति को लेकर सशंकित हैं. अभी चार दिन पहले ही सोन में अप्रत्याशित रूप से बढ़े पानी में कमी ही हुई थी कि बाढ़ के पानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रखंड के कई पंचायत व टोले पहले से ही जलमग्न हैं और बाढ़ ने लोगों को कोइलवर-बक्सर तटबंध पर खुले आसमान के नीचे आसरा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. लोगों की हजारों एकड़ में खड़ी फसल डूब गयी है. जानमाल के साथ साथ मवेशियों के खाने पीने पर भी आफत आ पड़ी है. इस हालत में अब फिर से जल स्तर में बढ़ोतरी ने बाढ़पीड़ितों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं.
आज कोइलवर पुल का उत्तरी लेन रहेगा बंद
आज अब्दुलबारी कोइलवर सड़क पुल का उतरी लेन मरम्मती कार्य को लेकर बंद रहेगा. आज मंगलवार को सुबह 9 नौ बजे से शाम 4 बजे तक पुल के उतरी लेन पर यातायात बंद रहेगा. कोइलवर पुल के पश्चिमी छोर पर खंभा नबंर 27 पर दो गार्टर बदला जायेगा.
इसके सफल होने पर बाकी सभी खंभों पर बारी बारी से लोहे के गार्टर बदले जायेंगे, जिसके लिए यातायात बंद करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ले ली गयी है. हालांकि इससे बाढ़पीड़ितों के लिए फूड पैकेट्स जाने में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इससे पहले इसी साल 22 अप्रैल को कोइलवर पुल में मरम्मत कार्य को लेकर बंद रखा गया था. इस दौरान पुल के दक्षिणी लेन से बारी-बारी कर यातायात को सुचारु रूप से चलाया गया.
सोन नद बना पर्यटन स्थल
अरसे बाद सोन में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सोन के निचले तटीय इलाके में बाढ़ के कारण लोगों को विस्थापितों की जिंदगी बसर करनी पड़ रही है. वहीं अरसे बाद आयी बाढ़ ने लोगों को कौतूहल प्रदान कर दिया है. सोन के बाढ़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ दूर-दूर से कोइलवर सोन नद के तट पर पहुंच रहे हैं. सोन नद में आयी बाढ़ के कारण कोइलवर के गोरया स्थान,अब्दुलबारी पुल, बहियारा समेत कई घाटों के चारों ओर बाहरी लोगों की भीड़ लग रही है. सोन के रौद्र रूप को देखने के लिए बाहरी पर्यटक परिवार संग कोइलवर पहुंच हर पल को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं.
कोइलवर पहुंचे लोग जहां परिवार से साथ सोन के बढ़े जलस्तर का ग्रुप फोटो लेने में व्यस्त दिखे, वहीं युवा व स्कूली छात्र मोबाइल से सेल्फी लेने में मशगूल दिखे. पर्यटक अपनी जान की परवाह किये बिना सोन के रौद्र रूप के मुहाने पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं, जबकि जरा सी चूक से भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. वहीं अब्दुलबारी रेलवे पुल पर प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद भी लोग पुल के बीचोबीच पहुंच कर सोन के रौद्र रूप को मोबाइल में कैद कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.