प्रेमी ने की बेवफाई, तो चलती बाइक से कूद गयी प्रेमिका

प्रेमिका का पैर टूटा, प्रेमी ने पहुंचाया अस्पताल... आरा : प्रेमी की बेवफाई से परेशान एक प्रेमिका ने बात नहीं मानते देख चलती मोटर साइकिल से छलांग लगा दी. प्रेमिका का पैर टूट गया. यह देख प्रेमी ने तत्काल मोटरसाइकिल रोकी और प्रेमिका को सदर अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया. इस घटना को जानकर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 5:39 AM

प्रेमिका का पैर टूटा, प्रेमी ने पहुंचाया अस्पताल

आरा : प्रेमी की बेवफाई से परेशान एक प्रेमिका ने बात नहीं मानते देख चलती मोटर साइकिल से छलांग लगा दी. प्रेमिका का पैर टूट गया. यह देख प्रेमी ने तत्काल मोटरसाइकिल रोकी और प्रेमिका को सदर अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया. इस घटना को जानकर अस्पताल में देखने वालों की भीड़ लगी रही. घटना रमना मैदान के समीप की है. अनाईठ की रहने वाली युवती और सासाराम के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाये थे. अचानक पंकज की शादी कहीं और तय हो गयी.
इधर, प्रेमिका के घर वाले भी दूसरी जगह शादी ठीक कर चुके थे. प्रेमी तो शादी के लिये तैयार हो गया लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. वह प्रेमी से ही शादी करने की जीद करने लगी. प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बैठा कर प्रेमी मनाने का प्रयास करता रहा कि अब परिजनों की बात मानने में ही भलाई है लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. बात तू-तू, मैं-मैं से होते हुए आगे बढ़ गयी तो प्रेमिका ने चलती मोटरसाइकिल से छलांग लगा दिया. इसके कारण उसका पैर टूट गया.